अरुणाचल में NPP MLA और उनके बेटे समेत 11 लोगों की हत्या, काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग

7 persons including MLA of arunachal pradesh Tirong Aboh killed
अरुणाचल में NPP MLA और उनके बेटे समेत 11 लोगों की हत्या, काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग
अरुणाचल में NPP MLA और उनके बेटे समेत 11 लोगों की हत्या, काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग

डिजिटल डेस्क, ईटानगर। नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) नेता और अरुणाचल प्रदेश की खोंसा पश्चिमी विधानसभा सीट से विधायक तिरोंग अबोह के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर 11 लोगों की हत्या कर दी गई। हमले का आरोप एनएससीएन (नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड) के उग्रवादियों पर लगाया जा रहा है।

डिप्टी कमिश्नर पीएन थुंगोन ने बताया कि विधायक पर उस वक्त हमला किया गया, जब वो अपने विधानसभा क्षेत्र से गुजर रहे थे, उनके साथ उनका बेटा और 2 पुलिसकर्मियों सहित 11 लोग मौजूद थे। तिरोंग पर मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे बोगापानी गांव के पास फायरिंग की गई, जिसके बाद गाड़ी में मौजूद सभी 11 लोगों की मौत हो गई।

मेघायल के CM ने गृहमंत्री और PM से जांच करवाने की अपील की
एनपीपी अध्यक्ष और मेघायल के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि तिरोंग अबोह और उनके परिवार की हत्या से वो दुखी हैं। संगमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से घटना की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।

 


 

Created On :   21 May 2019 11:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story