- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- अनिकेत कोथले मौत मामले में 7...
अनिकेत कोथले मौत मामले में 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया
डिजिटल डेस्क,पुणे। सांगली में पुलिस हिरासत में अनिकेत कोथले नामक युवक की मौत होने के बाद उसका शव आंबोली घाट में जलाने के मामले में और सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया हैं। वहीं सर्वदलीय कृति समिति ने सोमवार को सांगली बंद बुलाया है।
गौरतलब है कि सांगली में चोरी के संदेह के चलते अनिकेत कोथले और एक ओर युवक को हिरासत में लिया गया था। हिरासत में पुलिस की मारपीट में अनिकेत की मौत हो गई। यह बात छुपाने के लिए पुलिस उपनिरीक्षक युवराज कामटे ने अन्य पुलिस कर्मियों से मिलकर आंबोली घाट ले जाकर अनिकेत का शव जला दिया। कोथले की लाश को दो बार जलाया गया था। पहली बार में कोथले की लाश पूरी तरह नहीं जली थी। फिर से पेट्रोल डालकर उसकी लाश को जला दिया गया था। यह घटना सामने आने के बाद कोल्हापुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विश्वास नांगरे पाटील ने कामटे समेत छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर गिरफ्तार किया। घटना के समय सांगली पुलिस थाने में हाजिर अन्य सात कर्मियों को शनिवार को निलंबित किया गया।
तो यह घटना नहीं घटती
शनिवार को कानून एवं सुव्यवस्था विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बिपीन बिहारी अनिकेत के परिवार से मिले। उसके बाद सांगली पुलिस थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि पुलिस उपनिरीक्षक कामटे के विरोध में आई हुई शिकायतों पर ध्यान दिया जाता तो यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं घटती। अनिकेत के साथ थर्ड डिग्री से बर्ताव किया गया है जो गलत है। इससे आगे ऐसा न हो इसके लिए एहतियात बरती जाएगी। प्रकरण की जांच सही तरीके से चल रही है। कामटे को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने वालों की भी जांच की जाएगी।
सोमवार को सांगली बंद
अनिकेत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सोमवार, 13 नवंबर को सर्वदलीय समिति ने सांगली बंद का आयोजन किया है। समिति ने जिला पुलिस प्रमुख को हटाने, प्रकरण में पुलिस उपअधीक्षक डॉ. दिपाली काले को सहआरोपी बनाए जाने जैसी मांग की है।
Created On :   11 Nov 2017 5:52 PM IST