इलाज के लिए मांगे थे 7 हजार रू. , लोकायुक्त ने रंगे हाँथ पकड़ा

7 thousand rupees were demanded for treatment. , Lokayukta caught red handed
इलाज के लिए मांगे थे 7 हजार रू. , लोकायुक्त ने रंगे हाँथ पकड़ा
कैदी के पिता से ली रिश्वत इलाज के लिए मांगे थे 7 हजार रू. , लोकायुक्त ने रंगे हाँथ पकड़ा

 डिजिटल डेस्क  मंडला। गुरूवार को रेडक्रास के पास लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने जिला जेल में पदस्थ कम्पाउंडर को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। विचाराधीन कैदी के पथरी के इलाज के एवज में कम्पाउंडर ने रिश्वत मांगी । पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक संजय सिंगौर विचाराधीन कैदी को पथरी की बीमारी है। इसके इलाज और समय पर मेडीसिन देने के एवज में जिला जेल में पदस्थ कम्पाउंडर मनोज डोंगरे पिता महिपाल डोंगरे के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। पिछले एक माह से विचाराधीन कैदी के परिवार को परेशान किया जा रहा था। जिसके बाद  रवींद्र पटेल पिता कंछेदी पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी जंतीपुर अपने जीजा संजय सिंगौर का लिए इलाज और मेडीसिन देने के 7 हजार रूपये रिश्वत देने के लिए राजी हो गया। रविंद्र ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस जबलपुर को कर दी।
गुरूवार को दोपहर करीब 12 बजे रविंद्र ने कम्पाउंडर मनोज डोंगरे को रिश्वत देने के लिए रेडक्रास बुलाया। यहां रविंद्र के द्वारा कम्पांउडर को रिश्वत दी जा रही थी। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने आरोपी कम्पाउंडर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुये दबोच लिया।  आरोपी ने नोट बरामद कर लिये गये। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में  निरीक्षक घनश्याम सिंह मर्सकोले, कमल सिंह उईके, भूपेंद्र दीवान, रंजीत सिंह एवं आरक्षक अमित मंडल, अमित गावड़े, शरद  एवं जीत सिंह शामिल रहे है।

Created On :   19 Aug 2021 8:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story