शातिर वाहन चोर से 7 दोपहिया वाहन जब्त

पूछताछ में जुटी पुलिस और भी मामलों का हो सकता है खुलासा शातिर वाहन चोर से 7 दोपहिया वाहन जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उससे 7 दोपहिया वाहन जब्त किए हैं। मंगलवार को अहिंसा चौक के पास मौजूद देवगवाँ कटंगी निवासी 24 वर्षीय भरत बर्मन को थाना प्रभारी सोमा मलिक के नेतृत्व में उप-निरीक्षक जगन्नाथ यादव, सहायक उपनिरीक्षक पंचम लाल यादव, बेनीराम उइके एवं आरक्षक विनय सिंह की टीम ने पकड़कर जब पूछताछ की, तब उसने अपना मूल पता अभिमन्यु चौक पनागर बताते हुए भेड़ाघाट, तिलवारा, पनागर एवं गोहलपुर क्षेत्रों से 5 बाइक एवं 2 एक्टिवा चोरी कर कटंगी स्थित घर में छिपाकर रखने की जानकारी दी। पुलिस ने उसके घर से वाहन क्रमांक एमपी 20 एमक्यू 2049, एमपी 20 एमएक्स 9309 एवं वाहन क्रमांक एमपी 20 एमटी 1602 आदि सहित 2 एक्टिवा जब्त कर संबंिधत वाहन मालिकों की पतासाजी की जा रही है।
 

 

Created On :   2 Feb 2022 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story