7 वर्षीय मासूम की मौत , सदमें में परिवार 

7-year-old innocent dies, family in shock
7 वर्षीय मासूम की मौत , सदमें में परिवार 
झूला बन गया फांसी का फंदा  7 वर्षीय मासूम की मौत , सदमें में परिवार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित बाबा टोला जानकीदास मंदिर के पास रहने वाला 7 वर्षीय बालक अपने घर चुनरी बाँधकर झूला बना रहा था, वही चुनरी उसके गले का फंदा बन गयी और उसमें लिपटकर बालक झूल गया। परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देख तत्काल नीचे उतरा और विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि  बालक चुनरी का फंदा बनाकर खेल रहा था और खेल-खेल में उसकी जान चली गयी। पुलिस के अनुसार विक्टोरिया अस्पताल से बुधवार की शाम सूचना मिली कि फंदे पर झूलने वाले एक बालक को इलाज के लिए लाया गया जिसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस को बताया गया कि कठौंदा में ननि के ठेका कर्मी कुशलव चौधरी अपनी पत्नी लीला चौधरी व दो बेटियों व दो बेटों के साथ रामजानकी मंदिर के पास रहते हैं। बुधवार को शाम 4 बजे के करीब घर पर परिवार के सदस्यों के अलावा कुशलव की सास कमला बाई भी मौजूद थी। इस दौरान उनका छोटा बेटा पीयूष दूसरे कमरे में गया और चुनरी से खेल करते हुए झूला डाल रहा था तभी चुनरी का फंदा गले में फँसा और वह उसमें लटक गया। कुछ देर बाद उसकी नानी कमरे में पहुँची तो उसे फंदे पर लटका देख शोर मचाया। शोर सुनकर परिजन ने तत्काल फंदे पर झूल रहे पीयूष को नीचे उतारा और उसे लेकर विक्टोरिया अस्पताल पहुँचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। 
स्टूल पर चढ़कर बाँध रहा था चुनरी 
 वहीं घटना की जाँच के लिए पहुँचे प्रधान आरक्षक केशलाल ने बताया कि बालक खेलने के लिए कमरे में रखे स्टूल पर चढ़कर कमरे में लगी बल्ली में चुनरी बाँधकर झूलने का प्रयास कर रहा था और चुनरी उसके गले में लिपट गयी जिससे उसकी मौत हुई है। 
परिवार में छाया मातम 
उधर इस हादसे से कुशलव के परिवार में मातम का माहौल है। हादसे के वक्त घर पर पत्नी लीला, सास कमला बाई के अलावा बड़ा बेटा राज कहीं गया था और घर पर बेटियाँ रागनी 15 वर्ष, राशि 12 वर्ष थी। शोर सुनकर वे सभी दौड़े और पीयूष के गले से चुनरी हटाकर तत्काल एक निजी चिकित्सक के पास ले गये उन्होंने उसे विक्टोरिया ले जाने कहा था। इस हादसे से परिजनों के अलावा आस पड़ोस के लोग भी अचंभित हैं।
 

Created On :   19 Aug 2021 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story