नपा में पार्षद के लिए नामांकन करने वाले ७० अभ्यर्थियों वापिस ली अभ्यर्थिता

70 candidates who enrolled for councilor in NAPA withdrew their candidature
नपा में पार्षद के लिए नामांकन करने वाले ७० अभ्यर्थियों वापिस ली अभ्यर्थिता
पन्ना नपा में पार्षद के लिए नामांकन करने वाले ७० अभ्यर्थियों वापिस ली अभ्यर्थिता

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। नगर पालिका परिषद के २८ वार्डो के वार्ड पार्षद पद के लिये नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों में वैध पाये गये नामांकन के अभ्यर्थियों के नाम वापसी कार्यवाही २० जून को अपरान्ह ३ बजे से बाद शुरू होकर आज २२ जून को अपरान्ह ३ बजे पूरी हो गई। जिन अभ्यर्थियों के नामांकन वैध पाये गये थे ७० अभ्यर्थियों द्वारा इस अवधि के दौरान अपने नाम वापस ले लिये गये है जिसके पश्चात शेष बचे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हो का आवंटन किये जाने की कार्यवाही कलेक्ट्रेट कार्यालय में की जा रही है। नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक ०१ में भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती उमा पाठक को छोडक़र शेष ०७ अन्य अभ्यर्थियो द्वारा नामांकन वापस ले लिये गये है जिससे उनका निर्विरोध रूप से निर्वाचन तय हो गया है इसी तरह से नगर पालिका के वार्ड क्रमांक १९ से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय को छोडक़र शेष ०३ अभ्यर्थियो ने नाम वापस ले लिये गये है जिससे उनका भी निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। नगर पालिका के २८ वार्डो में से ०२ वार्डो में भाजपा प्रत्याशियों के निर्विरोध रूप से निर्वाचन तय हो जाने के बाद शेष २६ वार्डो में से मतदान प्रक्रिया से संबंधित वार्डो में चुनावी मैदान में शेष रह गये प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। शेष २६ वार्डों से ६० अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यार्थिता वापिस ले ली गई है।

Created On :   23 Jun 2022 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story