60 लीटर क्षमता के टैंक में भरा 70 लीटर डीजल -पेट्रोल पंप का कारनामा

70 liter diesel-filled petrol pump in a tank of 60 liters capacity
60 लीटर क्षमता के टैंक में भरा 70 लीटर डीजल -पेट्रोल पंप का कारनामा
60 लीटर क्षमता के टैंक में भरा 70 लीटर डीजल -पेट्रोल पंप का कारनामा

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  पेट्रोल-डीजल के हर दिन रेट बढ़ रहे हैं ऐसे में पेट्रोल पंपों में भी फ्यूल चोरी के नए-नए तरीके ढूँढे जा रहे हैं। इधर उपभोक्ता की नजर हटी और उधर पेट्रोल-डीजल की चोरी हुई। ऐसा ही कारनामा रामेश्वरम कॉलोनी विजय नगर क्षेत्र में स्थित शंकरा पेट्रोल पंप में भी देखने मिला। उपभोक्ता का आरोप है कि 60 लीटर कैपेसिटी वाले कार टैंक में 70 लीटर डीजल भरा गया  है। उपभोक्ता अर्नव तिवारी ने बताया कि उनकी स्कार्पियो कार में पहले से ही 10 लीटर डीजल था क्योंकि इतनी बड़ी गाड़ी वे बिना फ्यूल के तो नहीं दौड़ा सकते। वे पंप में पहुँचे और उन्होंने गाड़ी फुल करने कहा तो पंप कर्मी ने लगभग साढ़े 61 लीटर डीजल और भर दिया। इस संबंध में नापतौल विभाग के निरीक्षक एससी झारिया का कहना था कि अब गड़बड़ी की आशंका कम रहती है, क्योंकि पूरा सिस्टम मुंबई से ही चलता है, फिर भी शिकायत के आधार पर जाँच की जाएगी। 
 

Created On :   20 Nov 2020 9:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story