72 घंटे बाद भी नर्मदा के भँवर में गायब युवक का पता नहीं चला 

72 hours later, the missing young man was not found in the Narmada whirlpool.
72 घंटे बाद भी नर्मदा के भँवर में गायब युवक का पता नहीं चला 
72 घंटे बाद भी नर्मदा के भँवर में गायब युवक का पता नहीं चला 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लम्हेटाघाट के परमहंसी घाट पर पिकनिक मनाने गए आधा दर्जन युवकों में से एक मिथुन पटेल के भँवर में फँस जाने के 72 घंटे बाद भी उसका पता नहीं चला है। लगातार तीसरे दिन  मिथुन की तलाश की गई और होमगार्ड के गोताखोरों ने अँधेरा होने तक खोज का काम जारी रखा। जिस भँवर में मिथुन के फँसने की बात कही जा रही है वहाँ पर तीन सौ फीट से भी ज्यादा गहराई होने की बात कही जा रही है।
होमगार्ड के गोताखोरों ने रविवार को खोजबीन का  अभियान सुबह दस बजे प्रारंभ किया। दोपहर में लंच के दौरान करीब एक घंटे तक अभियान बंद रखा गया, लेकिन उसके बाद फिर से चालू कर दिया गया। 
रस्सी में हुक फँसाकर मोटर बोट के जरिये एवं गोता लगाकर मिथुन की खोज की गई। एक बार तो ऐसा लगा कि शायद कुछ फँसा है, लेकिन बाद में कुछ नहीं निकला। 
दूर बह जाने की संभावना 
इधर क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मिथुन बहकर दूर चला गया है और हो सकता है कि वह बहकर सरस्वती घाट न पहुँच गया हो। आमतौर पर लम्हेटाघाट में बहने वाले लोग सरस्वती घाट के आसपास ही मिलते हैं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दोपहर में मिथुन भँवर में फँस गया था तभी से उसकी खोज का काम किया जा रहा है। 

Created On :   25 May 2020 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story