वाहन फाइनेंस कराने के नाम पर 75 लाख की धोखाधड़ी

75 lakh fraud in the name of vehicle finance
वाहन फाइनेंस कराने के नाम पर 75 लाख की धोखाधड़ी
वाहन फाइनेंस कराने के नाम पर 75 लाख की धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहपुरा थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर डीलर व उसके मैनेजर आशीष तिवारी के खिलाफ 75 लाख की धोखाधड़ी किए जाने  का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत देकर बताया गया कि कंपनी के साथ वाहन डीलर कंपनी साईं एजेंसी बजाज शहपुरा के संचालक रामलखन मेहरा ने इकरारनामा किया था, जिसके तहत करीब 254 ग्राहकोंं को उनकी एजेंसी से वाहन फाइनेंस कराए जाने व फाइनेंस कंपनी द्वारा वित्तीय ऋण की स्वीकृति दी जानी थी। डीलर द्वारा ग्राहकों से मिली किश्त की राशि फाइनेंस कंपनी में जमा नहीं कराई गयी। इस तरह डीलर द्वारा कंपनी में 17 जुलाई 2020 तक 75 लाख 85 हजार की राशि जमा कराई जानी थी जो कि नहीं जमा कराई गयी। साथ ही विक्रय किए गये वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया गया। शिकायत के आधार पर डीलर रामलखन मेहरा व उनके मैनेजर आशीष तिवारी द्वारा फर्जीवाड़ा किए जाने की धारा  420, 409, 467, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Created On :   13 Aug 2020 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story