गुजरात में फँसे मजदूरों को लेने 8 बसें रवाना - मंगलवार तक वापसी संभव

8 buses left to pick up trapped laborers in Gujarat - possible return by Tuesday
गुजरात में फँसे मजदूरों को लेने 8 बसें रवाना - मंगलवार तक वापसी संभव
गुजरात में फँसे मजदूरों को लेने 8 बसें रवाना - मंगलवार तक वापसी संभव

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गुजरात में फँसे जबलपुर जिले के 507 मजदूरों को लेने  8 बसें रवाना हुईं। बसों की रवानगी आईएसबीटी से क्षेत्रीय  परिवहन अधिकारी संतोष पॉल के निर्देशन में हुई। बसें झाबुआ स्थित पिटोल चैक पोस्ट तक जाएँगी। बताया गया है कि वहाँ तक मजदूरों को गुजरात सरकार द्वारा पहुँचा दिया गया है। उक्त चैक पोस्ट तक बसें पहुँचने के बाद संभवत: मंगलवार की देर रात या फिर बुधवार की सुबह मजदूरों की पहली खेप शहर आ जाएगी। मजदूरों की संख्या को देखते हुए 9 बसों का दूसरा दल आज सोमवार सुबह पिटोल चैक पोस्ट हेतु रवाना हुआ। बसों की रवानगी बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष पिंटू तिवारी की मौजूदगी में हुई। आरटीओ श्री पॉल ने बताया कि मजदूरों के आईएसबीटी आने के बाद उनका हैल्थ चैकअप कराया जाएगा।  चिकित्सकों के परामर्शानुसार मजदूरों के स्वास्थ्य की स्थिति के मुताबिक उन्हें क्वारेंटाइन या फिर आगे की स्वास्थ्य प्रक्रिया हेतु उपचारबद्ध किया जाएगा। 
इन बसों ने ली  रवानगी 8 जिन बसों ने रवानगी ली, उनके क्रमांक- एमपी 20पीए 1009, एमपी 20पीए 1616, एमपी20 पीए 1005, एमपी 13पी 1356, एमपी 20पीए 0882, एमपी20पीए 0507, एमपी20पीए 0790, एम20पीए 0908 थे। 
 

Created On :   27 April 2020 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story