- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बीएमडब्ल्यू सहित महंगी कारों के साथ...
बीएमडब्ल्यू सहित महंगी कारों के साथ 8 जुआरी गिरफ्तार, रामटेक में भी हुई कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उत्तर नागपुर के आॅटोमोटिव चौक के पास एकता कॉलोनी में चल रहे जुआ अड्डे से 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी व्यापारी हैं। जुआरियों से बीएमडब्ल्यू सहित कई महंगी कारें बरामद हुई हैं। नकदी और मोबाइल सहित 26 लाख 22 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। जोन 5 के उपायुक्त निलोत्पल के आदेश पर विशेष दस्ते ने यह कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यशोदा नगर क्षेत्र के एकता कालोनी स्थित ओबेरॉय पैलेस में जुआ अड्डे पर छापेमारी हुई है। यहां से टेकानाका निवासी कृतपाल सिंह ओबेरॉय (40), शुभम कालोनी, पावरग्रिड चौक निवासी कुलविंदर सिंह सुरमे (37), अशोकनगर निवासी देवेंद्र मधुकर टिपले (36), कमाल चौक निवासी कुलजीत सिंह कुलतानी (28), बैरामजी टाउन निवासी हर्षलपाल सिंह बट्टा (25), कड़बी चौक निवासी अमित अजय कक्कड़ (36), गुरुनानकपुरा, पांचपावली निवासी अवनीत सिंह भाटिया (40) और सम्यतिनगर, कपिलनगर चौक निवासी रणजीत सिंह मुलतानी (36) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त निलोत्पल को जानकारी मिली थी कि यहां कुछ व्यापारी जुआ खेल रहे हैं। नकद 52,910 रुपए, 9 मोबाइल फोन और लग्जरी कार 26.22 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। एपीआई प्रशांत अन्नछत्रे, हेड कांस्टेबल मंगेश देशमुख, विनोद सोनटक्के, मृदुल नगरे, चेतन यादव, अशोक दुबे, रवींद्र राऊत, योगेश ताथोड़ और सागर आत्राम ने कार्रवाई में सहयोग किया।
जुआ खेलते सरपंच सहित 8 पकड़े गए
उधर शनिवार को रामटेक पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर काचुरवाही के सरपंच शैलेश राऊत (38) सहित आठ लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। अन्य आरोपियों में आसुराज गायधने (40), राकेश गायधने (30), राकेश भलमे (25), रामेश्वर हटवार (34), लोकेश हटवार (32), विनोद धुर्वे (28) और महादेव मोहनकर (52) शामिल हैं। कार्रवाई में कुल 1 लाख 79 हजार 420 रुपए का माल बरामद किया गया। आठों आरोपियों के खिलाफ धारा 188, 269 के तहत कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार आरोपी काचुरवाही खंडाला शिवार में ताश खेलते पाए गए। थानेदार दिलीप ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक श्रीकांत हत्तीमारे, सिपाही गिवंद खांडेकर, ज्ञानेश्वर भेंडेकर आदि ने कार्रवाई करते हुए 63 हजार रुपए के 8 मोबाइल, 1 लाख 20 हजार की 4 मोटरसाइकिल, 6,380 रुपए नकद और 40 रुपए के ताश के पत्ते कुल 1,79,420 रुपए का माल जब्त किया है।
Created On :   20 April 2020 1:17 PM IST