- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंगलवार को मिले दस हजार से ज्यादा...
मंगलवार को मिले दस हजार से ज्यादा मरीज, तीसरी लहर में 80 लाख हो सकते हैं संक्रमित
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर एक बार फिर लॉकडाउन का संकट मंडराने लगा है। मंगलवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 10 हजार 860 नए मामले सामने आएं हैं। महानगर में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 47,476 तक पहुंच गई है। मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि अगर शहर में हालात और बिगड़ते हैं और मामले रोजाना 20 हजार के पार चले जाते हैं तो एक बार फिर लॉकडाउन लग सकता है। मीडिया से बातचीत में पेडणेकर ने कहा कि केंद्र के दिशानिर्देशों के मुताबिक रोजाना 20 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर लॉकडाउन लग सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते समय तीन लेयर वाले मास्क का इस्तेमाल करें, सैनिटाइजर के इस्तेमाल करें, दूसरे दिशानिर्देशों का भी पालन करें और बाजार, मॉल और शादियों की भीड़भाड़ से बचें। पेडणेकर ने कहा कि कोई भी लॉकडाउन नहीं चाहता। निश्चित रूप से इसे नहीं लगाया जाना चाहिए क्योंकि लोग अब तक इसके असर से नहीं उबर पाए हैं। दोबारा लॉकडाउन लगा तो सभी प्रभावित होंगे।
कार्डेलिया क्रूज लौटी मुंबई
जिस कार्डेलिया क्रूज पर ड्रग पार्टी के आरोप में एनसीबी ने छापेमारी की थी और अभिनेता शाहरुख के बेटे आर्यन समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था उसके कई यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। क्रूज पर सवार 2 हजार से ज्यादा लोगों में से 66 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से कई लोगों ने गोवा में किसी अस्पताल में दाखिल होने से इनकार कर दिया जिसके चलते क्रूज को फिर मुंबई भेज दिया गया। मंगलवार शाम साढ़े छह बजे वापस लौटने के बाद क्रूज दक्षिण मुंबई के बेलार्ड पियर पैसेंजर टर्मिनल पर खड़ी की गई जहां मुंबई महानगर पालिका कर्मचारी और पुलिसवाले पहले से मौजूद थे। पॉजिटिव यात्रियों के लिए पांच एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी। एक एंबुलेंस में 17 लोगों को ले जाने की सुविधा थी। क्रूज पर सवार सभी लोगों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। वहीं क्रूज कंपनी की ओर से मामले में बयान जारी कर कहा गया है कि इस पर उन लोगों को ही यात्रा की इजाजत दी गई थी जिन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव की दोनों खुराक ले ली थी। क्रूज पर सवार होने से पहले सभी की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की भी जांच की गई थी।
कोरोना के 18 हजार 466 नए मरीज मिले
प्रदेश में मंगलवार को दिन भर में कोरोना के 18 हजार 466 मरीज मिले हैं। जबकि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 75 नए मरीज पाए गए हैं। मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई में 40, ठाणे मनपा क्षेत्र में 9, पुणे मनपा क्षेत्र में 8, नागपुर में 3, अमरावती में 1, कोलाहपुर में 3, पिंपरी-चिंचवड में 2, नई मुंबई में 1, भिवंडी-निजापुर मनपा में 1, उल्हासनगर में 1, पनवेल में 5 और सातारा में 1 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन के अभी तक 653 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से 259 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को कोरोना के कारण 20 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 4 हजार 558 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
मंत्री एकनाथ शिंदे कोरोना संक्रमित
प्रदेश के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शिंदे दूसरी बार कोरोना के चपेट में आए हैं। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वे कोरोना संक्रमित हुए हैं। उनका इलाज ठीक है। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है। इसके पहले शिंदे ने सोमवार को नई मुंबई में अधिकारियों के साथ कई विकसा परियोजनाओं का अवलोकन किया था। शिवसेना के दक्षिण मुंबई सीट से सांसद अरविंद सावंत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। भाजपा के कांदीवली पूर्व सीट से विधायक अतुल भातखलकर को भी कोरोना हुआ है।
कोरोना की तीसरी लहर में 80 लाख लोग हो सकते हैं संक्रमित
प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में 80 लाख लोग संक्रमित हो सकते हैं। कोरोना की तीसरी लहर जनवरी महीने के आखिर अथवा फरवरी महीने के दौरान आ सकती है। मंगलवार को पुणे में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना की पहली लहर में 20 लाख और दूसरी लहर में 40 लाख लोग संक्रमित हुए थे। अब कोरोना की तीसरी लहर में 80 लाख लोगों के संक्रमित होने का अनुमान है। टोपे ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की खतरे को देखते हुए काफी अधिक मानव संसाधन की आवश्यकता पड़ेगी। लेकिन केंद्र सरकार ने केवल अस्पतालों के आईसीयू में कर्मचारी बहाली के लिए निधि की मंजूरी दी है। केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मानव संसाधन के लिए प्रदेश को धनराशि प्रदान करनी चाहिए। टोपे ने कहा कि केंद्र सरकार को कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर पाबंदियों और लॉकडाउन लागू करने के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश देना चाहिए। इस बारे में मैंने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव से फोन पर बात की है। उनसे पूरे देश के लिए पाबंदी और लॉकडाउन के बारे में वैज्ञानिक आधार पर स्पष्ट परिभाषा घोषित करने की मांग की है। उन्होंने भरोसा दिया है कि इस बारे में अगले दो दिनों में स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा। इसी बीच टोपे ने कहा कि राज्य में फिलहाल लॉकडाउन लागू करने की परिस्थिति नहीं है। लेकिन पाबंदियों को आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया जाएगा। टोपे ने कहा कि राज्य के अस्पतालों के बिस्तर 40 प्रतिशत भरने और ऑक्सीजन की प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन तक खपत होने के बाद लॉकडाउन लागू करने का मापदंड है। लेकिन अभी अस्पतालों में 10 प्रतिशत भी मरीज नहीं हैं।
कॉलेजों को लेकर करेंगे घोषणा
प्रदेश के कई मनपा क्षेत्रों में स्कूल बंद करने के फैसले के बाद अब राज्य के उच्च व तकनीकी मंत्री उदय सामंत कॉलेजों को लेकर बुधवार को घोषणा करेंगे। मंगलवार को सामंत ने कोरोना की स्थिति को लेकर सभी विभागीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। इसके बाद सामंत ने ट्वीट करके बताया कि बैठक में विद्यार्थी, अभिभावक, प्रोफेसर और कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टि से चर्चा हुई है। इससे संबंधित फैसला बुधवार को घोषित किया जाएगा।
नागपुर में 196 नए पॉजिटिव, 696 एक्टिव मरीज
उधर नागपुर में सोमवार को 133 नए मरीज थे, यह संख्या मंगलवार को 63 से बढ़कर 196 हो चुकी है। वहीं सोमवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 526 थी, जो मंगलवार को 170 से बढ़कर 696 हो चुकी है। बढ़ती संख्या फिर एक बार कोरोना की दूसरी लहर के शुरुआती दिनों की याद दिला रही है। इस बात को लेकर एक ओर प्रशासन चिंता में है, वहीं कोरोना के भुक्तभोगियों समेत आम जनता में भी डर का माहौल है। आंकड़ों काे देखते हुए सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। बुधवार को पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा कर विभागीय आयुक्त कार्यालय में एक बैठक लेनेवाले हैं। इस समय कोरोना के बढ़ते संकट को रोकने उपाययोजना पर चर्चा की जानेवाली है।
Created On :   4 Jan 2022 8:38 PM IST