सड़क पर दौड़ी मौत, 8 लोगों की जान गई, एक शख्स कार चलाते वक्त फोन पर कर रहा था बातचीत

8 people died, a person was talking on the phone while driving a car
सड़क पर दौड़ी मौत, 8 लोगों की जान गई, एक शख्स कार चलाते वक्त फोन पर कर रहा था बातचीत
नागपुर सड़क पर दौड़ी मौत, 8 लोगों की जान गई, एक शख्स कार चलाते वक्त फोन पर कर रहा था बातचीत

डिजिटल डेस्क, नागपुर | शहर में अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई।  सक्करदरा उड़ानपुल पर एक कार चालक ने तीन दोपहिया वाहनों पर सवार दो परिवार के आठ लोगों को उड़ा दिया। हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। तो, वाडगांव के पास समृद्धि महामार्ग पर तेज रफ्तार आरजी वैगनार ने एक बाइक सवार को मौत की नींद सुला दी। वहीं, जीपीओ चौक के पास एक अन्य कार ने दूध बेचने वाले की जान ले ली, तो उधर गुमथला से लौट रहे एक मोटरसाइकिल सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने उड़ा दिया। इसके अलावा आउटर रिंग रोड स्थित लिगांव पुल पर अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को रौंद दिया

शराबी कार चालक ने उड़ाया उड़ानपुल से गिरे, 4 की मौत

बीती रात सक्करदरा उड़ानपुल पर भीषण सड़क हादसा हुआ। कार चालक ने तीन दोपहिया वाहनों पर सवार दो परिवार के तीन मासूमों सहित आठ लोगों को उड़ा दिया। हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य गेंद की तरह उछलकर उड़ान पुल से नीचे िगरे। उनकी मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक, घटना रोंगटे खड़ी करने वाली थी। सक्करदरा थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है। 3 दोपहिया वाहनों को मारी टक्कर शुक्रवार की रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर सक्करदरा उड़ान पुल पर यह हादसा हुआ। आवारी चौक से भांडे प्लाट चौक की तरफ जा रही कार (क्र.एमएच 49 एएस 4949) के चालक गणेश अरुण कडवे (33) बुटीबोरी निवासी ने सामने से आ रहे दोपहिया वाहनों क्र.एमएच 40 एए 8130, एमएच 49 एएस 3805 और एमएच 49 बीपी 0683 को टक्कर मारी।  वह शराब के नशे में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था। टक्कर लगने से अलग-अलग वाहनों पर सवार टिमकी निवासी विनोद पुनाजी खापेकर (45), उनकी मां लक्ष्मी पुनाजी खापेकर (65), पुत्र वेदांत खापेकर (11)  और विवान खापेकर (5) गेंद की तरह उछलकर सक्करदरा उड़ान पुल से नीचे िगर गए। जबकि मोहम्मद दानिश मोहम्मद मुनीर अंसारी (20) राऊत नगर दिघोरी, मोहम्मद इलियास बरकतउल्ला अंसारी (35), उसकी पत्नी कमरून निसार इलियास अंसारी (30) दोनों अंसार नगर मोमिनपुरा निवासी और मासूम अयान इरफान अंसारी (4)  भिलगांव निवासी पुल पर ही गिर पड़े। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तत्काल मेडिकल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया,  जहां पर विनोद, उनकी मां लक्ष्मी, पुत्र वेदांत और विवान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। विनोद मॉड्यूलर किचन बनाने के अलावा एलआईसी एजेंट का भी काम करता था। शुक्रवार को उसके छोटे भाई प्रकाश (दिघोरी निवासी) के घर में गणेश प्रतिमा विसर्जन और भोजन का कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए विनोद अपनी मां और पुत्रों के साथ गया हुआ था। रात में घर लौटते वक्त यह हादसा हो गया। वहीं, दानिश, कमरून और इलियास बड़ा ताजबाग में दर्शन कर रिश्तेदार के घर भोजन करने के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर भाग गया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। विनोद की पत्नी किरण घर में ही थी। एक वाहन पर इतने लोग नहीं जा सकते थे यह साेचकर वह घर की देखभाल करने के लिए घर में ही रुकी थी। खबर सुनते ही बेहोश हो गई।

कार चलाते समय फोन पर कर रहा था बातचीत

उधर एक कार चालक की लापरवाही ने खापेकर परिवार के चार लोगों की जिंदगी छीन ली। बताया जा रहा है कि वह कार चलाते समय फोन पर बात कर रहा था। कार की गति तेज होने से वह  नियंत्रण से बाहर हो गई और तीनों दोपहिया वाहनों को चपेट में ले लिया। चालक भागा, लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ा। जानकारी मिलते ही सक्करदरा के थानेदार धनंजय पाटील घटनास्थल पर पहुंचे। चर्चा है कि आरोपी कार चालक गणेश की पत्नी दिघोरी में थी। वह पत्नी को लाने के लिए जा रहा था। पत्नी का बार- बार फोन आने के कारण वह फोन पर बातें कर रहा था। पत्नी के पास पहुंचने के बाद जल्दबाजी के चक्कर में कार को अंधाधुंध गति से चला रहा था। गणेश कडवे करीब 7 साल से श्याम ढोमणे की कार का चालक है। हादसे के बाद किसी ने विनोद खापेकर के फोन से उसके भाई प्रकाश को फोन किया। प्रकाश को गिल्लुरकर अस्पताल में पहुंचने को कहा। जब प्रकाश वहां पहुंचे तो उन्हें खडतकर अस्पताल में भेजा गया। यहां पर जाने के बाद उन्हें मेडिकल अस्पताल में भेजा गया। मेडिकल अस्पताल में जाने के बाद प्रकाश को पता चला कि उनके भाई विनोद, मां और दोनों भतीजे इस दुनिया में नहीं रहे।  सक्करदरा उड़ानपुल से करीब 80 फीट नीचे विनोद, उनकी मां और दोनों मासूम बच्चे नीचे गिरे थे। हादसा रघुजी भोसले महाराज की प्रतिमा के पास हुई। 

यहां भी कार का कोहराम

इसके अलावा दो स्थानों पर हुए भीषण सड़क हादसों में िकसान और दूध विक्रेता की मौत हो गई। पारडी और सदर थाने मंे आरोपी चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। धरमपेठ गवलीपुरा निवासी केशन उर्फ पप्पू हिरनवार (45) दूध बेचने का काम करता था। शुक्रवार की शाम सवा सात बजे वह मोटरसाइकिल (क्र.एमएच 31 एफजे 2156) से घर जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार (क्र. एमएच 40 एसी 4917) के चालक शंकर रमेश लहामाने (22) वाठोड़ा निवासी ने जीपीओ चौक के पास केशव को टक्कर मारी। हादसे में केशव की मौत हो गई।  

ट्रक ने मारी टक्कर

हुडकेश्वर थाने का पुलिस सिपाही शंकर मिसाल (52) गुरुवार को मामा दुष्यंत लोहकरे (60) पारडी निवासी के साथ गुमथला की ओर किसी गांव में रिश्तेदार से मिलने गया था। लौटते वक्त तेज रफ्तार ट्रक (क्र. एमएच 12 एलटी 8292) ने शंकर की मोटरसाइकिल (क्र. एमएच 40 टी 8291) को टक्कर मार दी। हादसे में दुष्यंत की मौत हो गई। शंकर बाल बाल बच गया।  

कार ने मारी बाइक को टक्कर, बड़े भाई की मौत

हिंगना में रोज की तरह शनिवार को सुबह 9.30 बजे के करीब मोटरसाइकल से दो भाई संतोष और सुनील मोटरसाइकिल (एमएस 40 सी 6966) से  बुटीबोरी स्थित एक निजी कंपनी में काम पर जा रहे थे। पडोले ले-आउट, महाजनवाडी, वानाडोंगरी स्थित निवास स्थान से सुबह 9 बजे निकले।   वाडगांव के पास समृद्धि महामार्ग के ब्रिज से गुजर रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार आरजी वैगनार (एमएस 40 एसी 8042) ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। सिर में चोट लगने से संतोष शंकरराव जाधव (43) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई सुनील शंकरराव जाधव (37) गंभीर घायल हो गया। उसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। 

पुल पर सोए व्यक्ति को कुचला

उधर नागपुर में शनिवार तड़के पुल पर सोए व्यक्ति को वाहन चालक ने कुचल दिया। हरिओम सोनार (32) मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का निवासी था। आउटर रिंग रोड स्थित लिगांव पुल पर वह सड़क किनारे सोया था। किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन सहित भाग गया। नई कामठी थाने में आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। 

 

Created On :   11 Sept 2022 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story