कान्हा में 9 माह के शावक की मौत

8 to 9 months old cub has died in Kanha area of ​​Kanha National Park.
कान्हा में 9 माह के शावक की मौत
मंडला कान्हा में 9 माह के शावक की मौत

डिजिटल डेस्क , मंडला। कान्हा नेशनल पार्क के कान्हा परिक्षेत्र में 8 से 9 माह के शावक की मौत हुई है। सुबह गश्ती के दौरान मैदानी अमले ने शावक का मृत अवस्था में देखा है। शावक का शव 2 से 3 दिन पुराना है और सिर अलग हो गया है। शावक की मौत बड़े बाघ के हमले से बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कान्हा परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 106 में गश्ती के दौरान अमला के शावक का शव देखा, इसकी सूचना क्षेत्र संचालक को दी गई।  सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुुंचे। शावक के शव का परीक्षण में सामने आया कि शावक के सिर का हिस्सा अलग हो गया था, शव 2 से 3 दिन पुराना है। शावक की मौत किसी बड़े बाघ के हमले से हुई है। शावक की पीएम डॉ संदीप अग्रवाल के द्वारा किया गया है। शावक के सेंपल फोरेंसिक जांच के लिए रखे गये है। इसके बाद शावक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
 

Created On :   8 Feb 2022 10:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story