8 ट्रेन सात दिन के लिए फिर रद्द, जो चल रहीं वो भी कई घंटे लेट

8 trains canceled again for seven days, those running are also late by several hours
8 ट्रेन सात दिन के लिए फिर रद्द, जो चल रहीं वो भी कई घंटे लेट
85 दिन से पटरी पर नहीं दौड़ी तीन जनोपयोगी यात्री ट्रेनें 8 ट्रेन सात दिन के लिए फिर रद्द, जो चल रहीं वो भी कई घंटे लेट

डिजिटल डेस्क,शहडोल। आदिवासी बाहुल्य शहडोल संभागीय मुख्यालय से नियमित और साप्ताहिक 23 जोड़ी से ज्यादा यात्री ट्रेनों में 3 जनउपयोगी यात्री ट्रेनें 85 दिन से ज्यादा समय से पटरी पर नहीं दौड़ी। रेलवे ने ट्रैक मेंटेनेंस के नाम पर इन ट्रेनों को निरस्त किया है, हालांकि जानकार बताते हैं कि ट्रेनों को रद्द करने का कारण कोयला परिवहन के लिए मालगाड़ी चलाना है। इतना ही नहीं अंचल से गुजरने वाली 8 ट्रेनों को 20 जून से 7 दिन के लिए फिर रद्द कर दिया गया है। यात्रियों ने बताया कि बड़ी समस्या इस बात की है कि जो ट्रेनें चल भी रहीं हैं तो समय पर नहीं चलती हैं। कोयला लोड मालगाड़ी के लिए लगातार यात्री ट्रेनों को लेट किया जाता है। आवागमन में आम यात्री परेशान होते हैं।

फिर डेढ़ घंटे देरी से शहडोल पहुंची अमरकंटक एक्सप्रेस-

भोपाल से दुर्ग जाने वाली 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस शनिवार रात शहडोल स्टेशन पर निर्धारित समय रात 1.40 बजे से डेढ़ घंटे की देरी से 3 बजे रात पहुंची।  यात्रियों ने बताया कि यह गाड़ी कटनी साउथ रेलवे स्टेशन से पहले तक समय पर चल रही थी। कटनी साउथ और एनकेजे में डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक रोकी गई। आगे शहडोल से पहले बंधवाबाड़ा और शहडोल आउटर पर बिना स्टॉपेज रोकी गई। यात्रियों ने बताया कि इसी प्रकार सारनाथ और गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को भी अकारण रोकने के कारण सफर के दौरान यात्री परेशान होते हैं।

मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक नुकसान-

- इमरजेंसी में शहडोल आने वाले पर जबलपुर, कटनी से किराए पर कार से आना पड़ रहा है। तीन से चार हजार रुपए तक अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा। 
- कई यात्री कटनी से ट्रेन बदलकर दूसरी दिशाओं की यात्रा करते हैं। शहडोल से कटनी के बीच एक से दो घंटे तक ट्रेन लेट होने के कारण लोग किराए का वाहन लेकर कटनी जाने विवश रहते हैं। ढाई से तीन हजार रुपए तक अतिरिक्त नुकसान।
- गर्मी की छुट्टियों में रिश्तेदार व बाहर जाने वाले लोग ट्रेनों के रद्द होने से नहीं जा पाए, इंतजार ही करते रहे कि रेलवे रद्द ट्रेनों को जल्द पटरी पर उतारेगी, इधर रेलवे प्रशासन रद्द अवधि बढ़ाती गई। 
तीन ट्रेनें रद्द, जबलपुर का सफर हुआ मुश्किल
-18236-35 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर
-11266-65 अंबिकापुर-जबलपुर-अंबिकापुर
-18247-48 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर
20 से 26 जून तक थर्ड लाइन विद्युतीकरण के नाम पर रद्द ट्रेनें
20972 शालीमार-उदयपुर
22910 पुरी-बलसाड़
20472 पुरी-बीकानेर
12549 दुर्ग-जम्मूतवी
12823 दुर्ग-निजामुद्दीन
18201 दुर्ग-नवतनवा
18203 दुर्ग-कानपुर
15232 गोंदिया-बरौनी
 

Created On :   20 Jun 2022 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story