बरौंदा से बरामद हुई चोरी की 800 बोरी धान - कुठला पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक की तलाश

800 sacks of stolen rice recovered from Baraunda - Kuthala police arrested two accused
बरौंदा से बरामद हुई चोरी की 800 बोरी धान - कुठला पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक की तलाश
बरौंदा से बरामद हुई चोरी की 800 बोरी धान - कुठला पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक की तलाश

 डिजिटल डेस्क  कटनी । पांच माह पूर्व ट्रक सहित कुठला थानांतर्गत बायपास ब्रिज के पास से चोरी हुई धान की 800 बोरियां पुलिस ने जबलपुर जिले के पाटन स्थित श्रीराम वेयर हाउस पाटन के पीछे से बरामद की है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी पवन तिवारी, राहुल उर्फ अभिषेक तिवारी निवासी गनियारी थाना कुठला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

चाका निवासी शैलेश पिता हनुमान प्रसाद तिवारी ने सात फरवरी को  कुठला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन से धान परिवहन का कार्य करते हैं। उनके द्वारा ट्रक क्रमांक एमपी 21 एच 0976 को पिपरिया कला सोसायिटी से धान लोडिंग के लिए भेजा गया था। तीन फरवरी को 800 बोरी धान लोड करने के बाद चालक देशराज देशराज रजक भदौरा नंबर 1 वहां से रवाना हुआ और रात होने के कारण ट्रक को गुप्ता वेयर हाउस के सामने बायपास ब्रिज के पास खड़ा करके खाना खाने चला गया था। जब चालक वापस आया तो धान समेत ट्रक गायब था। चालक ने घटना की खबर ट्रक मालिक कमल साहू सहित शैलेश तिवारी को दी जिसके बाद रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू की। थाना प्रभारी विपिन सिंह व उनकी टीम ने 16 दिन बाद ट्रक खाली हालत में भोपाल रोड थाना सुआताल में रोड के किनारे लावारिस हालत में बरामद कर लिया था जिस दौरान एक आरोपी मोनू तिवारी पकड़ा भी गया था लेकिन मुख्य आरोपी पवन तिवारी फरार था जिसके कारण धान बरामद नहीं हुई थी। लॉकडाउन खुलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए और 7 जुलाई को आरोपी पवन तिवारी, राहुल उर्फ अभिषेक तिवारी निवासी गनियारी थाना कुठला को पकड़ पूछताछ किया। जिसमें उन्होंने अपने साथी मोनू तिवारी के साथ धान चोरी करने की वारदात करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि मोहित जैन निवासी मोहिन मोहंद्रा हाल निवास कटनी से सांठगांठ करके उन्होंने पाटन जबलपुर के पास ग्राम बरोदा के पीछे श्रीराम वेयर हाउस के पीछे धान की बोरियां उतरवाई थीं। आरोपियों की निशानदेही पर श्रीराम वेयर हाउस पाटन के पीछे से चोरी गई धान की 800 बोरियां बरामद की गई। एक आरोपी मोहित जैन की तलाश की जा रही है।

Created On :   9 July 2020 10:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story