ग्रामीण के 7 केंद्रों पर 85.3 प्रतिशत टीका, मेडिकल में अधीक्षक गावंडे ने ली वैक्सीन

ग्रामीण के 7 केंद्रों पर 85.3 प्रतिशत टीका, मेडिकल में अधीक्षक गावंडे ने ली वैक्सीन
ग्रामीण के 7 केंद्रों पर 85.3 प्रतिशत टीका, मेडिकल में अधीक्षक गावंडे ने ली वैक्सीन

डिजिटल डेस्क नागपुर। ग्रामीण में 7 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसमें हिंगना, काटोल और उमरेड ग्रामीण अस्पताल, कामठी और रामटेक उप जिला अस्पताल, सावनेर प्राथमिक उपचार केंद्र और लता मंगेशकर अस्पताल साल्वे मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है। बुधवार को ग्रामीण के दो केंद्रों पर लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीनेशन किया गया। 7 केंद्रों पर 597 लोगों को वैक्सीन दी गई, जिसके अनुसार 85.3 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ। ग्रामीण में हिंगना ग्रामीण अस्पताल (आरएच) में 89, काटोल आरएच में 73, उमरेड आरएच में 85 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसी तरह कामठी उप जिला अस्पताल में 58, रामटेक उप जिला अस्पताल में 114, सावनेर रीजनल हेल्थ सेंटर में 102 और लतामंगेशकर में 76 लोगों को वैक्सीन दी गई।

मेडिकल में अधीक्षक गावंडे ने ली वैक्सीन

वैक्सीनेशन के पहले फेज में हेल्थ वर्कर को वैक्सीन दी जा रही है। सभी अस्पतालों में कोविशील्ड वैक्सीन दी जा रही है, जबकि मेडिकल में कोवैक्सीन के डोज दिए जा रहे हैं। बुधवार को मेडिकल में अधिकारियों को वैक्सीन दी गई। सबसे पहले डीन डॉ. सजल मित्रा को दिया जाना था, लेकिन किसी कारण से उन्होंने टीका नहीं लिया। इसलिए सबसे पहला टीका अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे को दिया गया। 

शहर में 65 प्रतिशत वैक्सीनेशन

वैक्सीनेशन को लेकर शहर के आंकड़े अभी काफी पीछे चल रहे हैं। ग्रामीण भाग की तुलना में शहर के केंद्रों पर वैक्सीनेशन कम हो रहे हैं। मंगलवार को शहर में 500 में से केवल 188 लोगों को वैक्सीन दी गई, जिसके अनुसार 37.6 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ। बुधवार को 327 लोगों को वैक्सीन दी गई। इस अनुसार बुधवार को 65.4 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया। पांच केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इन केंद्रों में इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान केंद्र, डागा महिला अस्पताल और मनपा के आशीनगर जोन स्थित पीएमएच अस्पताल शामिल हैं। बुधवार को इन केंद्रों पर 500 में से 327 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें मेयो में 85, एम्स में 86, डागा अस्पताल में 37, पीएमएच अस्पताल में 64 और मेडिकल में 52 लोगों को टीका लगाया गया।

जिले में 77 प्रतिशत वैक्सीनेशन

ग्रामीण और शहर का मिलाकर जिले में कुल 1200 में से 921 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसके अनुसार जिले में कुल 77 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया। तीनों दिन में सबसे अधिक टीकाकरण बुधवार को हुआ।मेडिकल में 3 लोगों की हुई मौत के कारणों की होगी पुष्टि

जांच रिपोर्ट आने की संभावना 

मेडिकल अस्पताल में बीते रविवार (17 जनवरी) को 3 मरीजों की मौत हो गई थी। तीनों मरीजों की स्थिति गंभीर थी। इन मरीजों की मौत के बाद कई तरह की चर्चाएं सामने आईं। किसी के अनुसार, ऑक्सीजन आपूर्ति बंद होने के कारण मौत हुई, तो किसी के अनुसार गंभीर बीमारी के चलते मौत हुई। हालांकि अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के लिए डॉ. सुशांत मेश्राम की अध्यक्षता में विशेष कमिटी गठित की गई थी। बुधवार को भी कमिटी की बैठक हुई। बैठक में ऑक्सीजन प्लांट की रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई। अब गुरुवार को रिपोर्ट आने की उम्मीद है। 

Created On :   21 Jan 2021 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story