- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो दिन की नीलामी में 88 नग हीरे ३...
दो दिन की नीलामी में 88 नग हीरे ३ करोड 51 लाख 56 हजार में हुए नीलाम
डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना की उथली हीरा खदानों से निकले हीरों की दो दिवसीय नीलामी आज शुक्रवार २५ फरवरी को सम्पन्न हुई। नीलामी में शामिल किए गए जैम क्वालिटी का नायब हीरा आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसकी ६ लाख २२ हजार प्रति कैरेट के भाव पर सबसे बडी बोली लगाकर सदर जैम्स की ओर से बृजेश जडिया द्वारा लगाकर १६२ लाख ४० हजार ४२० रूपए में हीरे को कम्पनी के नाम किया। जिला हीरा अधिकारी द्वारा पन्ना में दो दिन तक चली हीरों की नीलामी के संबध में जानकारी देते हुए बताया कि नीलामी में दो दिन के दौरान २८ ट्रे में रखे गए ८८ नग हीरे कुल वजन १६०.८० की नीलामी की गई है। जिसका पृथक-पृथक रूप से कुल मूल्य ०३ करोड ५१ लाख ५६ हजार ७८२ रूपए नीलामी में आया है। नीलामी के पहले दिन ३६ नग कुल वजनी ८२.४५ कैरेट की नीलामी ०१ करोड ६५ लाख ५१ हजार ९४८ रूपए में हुई थी वहीं आज दूसरे दिन २५ फरवरी को ७८.३५ कैरेट वजनी ५२ नग हीरे ०१ करोड ८६ लाख ४ हजार ८३४ रूपए में नीलाम किए गए। नीलामी में जिस २६.११ कैरेट जैम क्वालिटी के हीरे पर सबसे अधिक भाव मिला वह चार दिन पूर्व २१ फरवरी को पन्ना शहर के किशोरगंज मोहल्ला निवासी सुशील कुमार शुक्ला को पन्ना के समीप पटी स्थित उथली हीरा खदान से प्राप्त हुआ था।
Created On :   26 Feb 2022 3:35 PM IST