- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो लॉकरों में सोने की सिल्लियाँ...
दो लॉकरों में सोने की सिल्लियाँ समेत 9 करोड़ के जेवर, अभी और भी सम्पत्तियों का होगा खुलासा
पूर्व ईई के घर पर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई, जाँच का काम एक बार फिर तेज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । इरिगेशन विभाग के पूर्व ईई कोदू प्रसाद तिवारी पर आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में दो साल पहले की गई कार्रवाई में बाजर मूल्य के हिसाब से 30 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति उजागर होने के बाद सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई के तहत इलाहाबाद बैंक के लॉकर एवं जबलपुर के एपीआर कॉलोनी और सतना स्थित घरों में मौजूद जेवरों एवं सोने की सिल्लियों को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की गई है। अभी ओरिएंटल बैंक का लॉकर खुलना बाकी है। यह कार्रवाई आज गुरुवार को की जा रही है । इसके तहत करीब 9 करोड़ के जेवरों को कुर्क किया गया। इनके अलावा सौ एकड़ जमीन, दो दर्जन प्लाट्स, मकान आदि के साथ पेट्रोल पम्प एवं वाहन कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। जबलपुर के केंट थाने में एक मारुति एस्टिलों, एक्टिवा वाहन कुर्क कर रखवाये गए हैं। इसके साथ ही जब ईओडब्ल्यू ने जाँच की तो पता चला है कि अभी और भी सम्पत्तियाँ ऐसी हैं जो कि 5 सितम्बर वर्ष 2018 के छापे में उजागर नहीं हो पाई थीं। जबलपुर में नागपुर रोड, मंडला एवं कटनी के अलावा सतना में और सम्पत्तियाँ मिलने की संभावनाओं पर टीमें जाँच कर रही हैं।
कुर्क होने वाली
सम्पत्तियों का ब्यौरा
> जबलपुर की एपीआर कॉलोनी में बंगला एवं फ्लैट।
> सतना में सौ एकड़ जमीन, 16 प्लॉट्स।
>सोने की सिल्लियाँ समेत 9 करोड़ रुपए के जेवर।
> बैंक खातों में जमा लाखों रुपये।
> पेट्रोल पम्प सील।
> पैतृक गाँव बराकला में मकान ।
> एक करोड़ से अधिक के वाहन।
इनका कहना है
इस मामले में ईओडब्ल्यू ने जेडीए आदि संस्थाओं के अलावा रजिस्ट्रार ऑफिस को पत्र भेजा है कि कोदू प्रसाद एवं उनकी पत्नी गिरजा तिवारी, उनके लड़के राकेश एवं बहू प्रीति के नाम पर जो भी सम्पत्तियाँ हैं उनकी ब्रिक्री एवं हस्तांतरण की कार्रवाई न की जाए।
-नीरज सोनी, एसपी ईओडब्ल्यू
Created On :   25 Jun 2020 2:02 PM IST