- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 9 हजार लोग इस उम्मीद में बैठे कि वे...
9 हजार लोग इस उम्मीद में बैठे कि वे कब पहुँचेंगे अपने घर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूरे देश में 40 दिन का लॉकडाउन कल पूरा हो जायेगा। एक बार फिर यही बात सामने आ रही है कि देश में फिर से लॉकडाउन बढ़ेगा तो जो लोग फँसे हुए हैं उनका क्या होगा। शहर से अपने घर जाने और आने के लिये अभी तक 11 हजार से ज्यादा लोगों ने ई-पास के लिए आवेदन किये हैं। कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम से अभी तक 2 हजार लोगों को ही पास दिये गये हैं। अभी भी 9 हजार लोग ऐसे हैं जो इसी आस में बैठे हैं कि उन्हें परमीशन मिलेगी और वे अपने घर पहुँच सकेंगे।
कोई रिश्तेदारी में गया था तो वहीं अटककर रह गया, तो कोई अपनी ससुराल में फँसा हुआ है और कुछ ऐसे हैं कि काम से जबलपुर आये थे और लॉकडाउन होने के कारण यहीं रुक गये, लेकिन अब उन्हें घर जाने की चिंता सता रही है और परिवार की याद आ रही है। ऐसे में वे कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे हैं तो कुछ ऑनलाइन आवेदन करके बैठे हैं। कलेक्ट्रेट से लेकिन ज्यादातर आवेदन रिजेक्ट हो रहे हैं। एक बार फिर कलेक्टर भरत यादव ने कहा है कि सभी को ई-पास जारी किये जाएँगे। यह जरूर है कि जो लोग पास बनवाना चाहते हैं वे अपने पूरे दस्तावेज लगायें और सही कारण लिखकर जानकारी दें।
इनका कहना है
कई लोगों के आवेदन उचित कारण न होने से रिजेक्ट कर दिये गये थे, ऐसे लोग फिर से आवेदन कर सकते हैं। यह जरूर है कि आवेदनों की संख्या बढ़ रही है, कुछ लोग हमारे पास भी पहुँच रहे हैं, उनकी समस्याओं को देखते हुए ई-पास दिये जा रहे हैं।
-ललित ग्वालवंशी कंट्रोल रूम प्रभारी कलेक्ट्रेट
Created On :   2 May 2020 2:46 PM IST