टाईगर के हमले से 9 वर्षीय किशोरी की मौत, दहशत में ग्रामीण

9-year-old teenager dies from Tiger attack, villagers in panic
टाईगर के हमले से 9 वर्षीय किशोरी की मौत, दहशत में ग्रामीण
टाईगर के हमले से 9 वर्षीय किशोरी की मौत, दहशत में ग्रामीण

डिजिटल डेस्क सीधी । जिले के कुशमी थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पोड़ी के ग्राम धुप्पखड में महुआ फूल बीनने जंगल गई एक 9 वर्षीय किशोरी की टाईगर के हमले से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक किशोरी बंदना सिंह पिता इन्द्रपाल सिंह उम्र 9 वर्ष निवासी ग्राम धुप्पखड अपने परिजनों के साथ संजय टाईगर रिजर्व के बफर जोन बस्तुआ वन परिक्षेत्र अन्तर्गत चिन्नी पहाड़ में महुआ फूल बीनने के लिए घर से तकरीबन दो किलोमीटर दूर  गई थी। बताया गया कि महुआ फूल बीनने के दौरान ही सुबह 6 बजे अचानक टाईगर ने हमला कर दिया और किशोरी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि संजय टाईगर रिजर्व के नर बाघ 23 का बीते 15 दिनों से लोकेशन नहीं मिल रही थी। कयास लगाया जा रहा है कि इसी टाईगर द्वारा ही हमला किया गया होगा। फिलहाल संजय टाईगर रिजर्व की टीम पहुंच रही है। टाईगर के पंजे को ट्रेस करने के बाद ही जानवर का खुलासा हो पायेगा। चौकी प्रभारी पोड़ी पी डी सोनवंशी व दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। मौका मुआयना किया जा रहा है।
 

Created On :   17 April 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story