- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तीसरे दिन ९० अभ्यर्थियों ने दाखिल...
तीसरे दिन ९० अभ्यर्थियों ने दाखिल किये नामांकन, अब तक कुल ११७ के हुये नामाकंन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन २०२२ के लिये नाम निर्देशन की कार्यवाही ३० मई से प्रारंभ होकर जिले में चल रही है। नाम निर्देशन की कार्यवाही के तीसरे दिन आज पंच-सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिये कुल ९० अभ्यर्थियों ७० अभ्यर्थियों द्वारा नामाकंन फार्म दाखिल किये गये। जिनमें ५४ पुरूष अभ्यर्थी तथा ३६ महिला अभ्यर्थी शामिल है जिले में तीन दिन के दौरान अब तक कुल ७० पुरूष तथा ४७ महिला कुल ११७ अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन फार्म दाखिल किये गये है। जिनमें जिला पंचायत सदस्य के लिये ०२ पुरूष ०२ महिला कुल ०४, जनपद पंचायत पन्ना अतंर्गत जनपद सदस्य के लिये ०१ पुरूष, सरपंच पद के लिये ०३ पुरूष ०२ महिला कुल ०५, पंच पद के लिये ०१ पुरूष ०१ महिला कुल ०२, पवई जनपद पंचायत अंतर्गत जनपद सदस्य के लिये ०१ महिला, सरपंच पद के लिये ०६ पुरूष ०१ महिला कुल ०७, शाहनगर जनपद पंचायत अंतर्गत जनपद सदस्य के लिये ०२ पुुरूष १० महिला कुल १२, पंच पद के लिये ०४ पुरूष ०१ महिला कुल ०५, गुनौर जनपद अंतर्गत सरपंच पद के लिये ०७ पुरूष ०५ महिला कुल १२, पंच पद के लिये ०४ पुरूष ०२ महिला कुल ०६, जनपद शाहनगर अंतर्गत जनपद सदस्य के लिये ०१ महिला, सरपंच पद के लिये ०९ पुरूष १२ महिला कुल २१, पंच पद के लिये १० पुरूष ०३ महिला अभ्यर्थियों के साथ जिला पंचायत सदस्य के लिये ०२ पुरूष ०२ महिला कुल ०४ अभ्यर्थियों द्वारा जमा किये गये नामाकंन आवेदन शामिल है। जिला पंचायत सदस्य के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय पन्ना में नाम निर्देशन के लिये निर्धारित कक्ष में चल रही हेै। आज तीसरे दिन जिला पंचायत सदस्य के लिये ०३ प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन फार्म जमा किये गये जिनमें जनपद पंचायत पन्ना के निवृत्तमान उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह यादव पिता सुमेर सिंह यादव द्वारा जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक ०४ से नामाकंन आवेदन फार्म भरा गया। वहीं जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-०२ अनारक्षित महिला के लिये ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अजयगढ़ की अध्यक्ष राकेश गर्ग की धर्मपत्नी श्रीमती अशोका गर्ग तथा पुष्पा देवी पति चंद्र प्रकाश गर्ग द्वारा नामाकंन फार्म रिटर्निग आफीसर कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत होकर दाखिल किया गया।
Created On :   2 Jun 2022 3:40 PM IST