- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- 90 बोरी चावल सहित पिकअप ले भागे चोर...
90 बोरी चावल सहित पिकअप ले भागे चोर - जंगल में वाहन छोड़ भागा आरोपी, ब्यौहारी का मामला
डिजिटल डेस्क शहडोल । राईस मिल के सामने खड़े पिकअप वाहन को चोरों ने पार कर दिया। वाहन में 90 बोरी चावल भरा हुआ था। समय रहते पुलिस ने घेराबंदी की, जिस पर आरोपी 16 किलोमीटर दूर वाहन जंगल में छोड़ भाग निकला। यह मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार अमृतलाल जैन द्वारा बुधवार की रात चावल लोड कर अपने राईस मिल के सामने वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 4288 को खड़ा कराया था। जिसे सुबह एफसीआई भेजना था। वाहन को कोई अज्ञात चोर ले गया। जानकारी लगते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर अलग-अलग मार्गों पर नाकेबंदी की। ब्यौहारी से करीब 15-16 किलोमीटर दूर शहडोल मार्ग में ग्राम जोरा के जंगली रास्ते पर पुलिस को आता देख आरोपी वाहन खड़ा कर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी गई पिकअप वाहन को चैक करने पर 90 बोरी चावल लोड होना पाया गया। जिस पर पुलिस ने चावल लोड वाहन जब्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर लाकर खड़ा किया। अज्ञात चोर की तलाश की जा रही है। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में सउनि जीडी तिवारी, आर. सुजीत सिंह, नीरज सिंह एवं संजय द्विवेदी द्वारा की गई।
Created On :   16 Oct 2020 5:40 PM IST