रोजगार मेले में 924 युवक-युवतियों को मिला रोजगार अबतक रोजगार मेलों के माध्यम से 4135 बेरोजगार युवक-युवतियों को मिला रोजगार!

रोजगार मेले में 924 युवक-युवतियों को मिला रोजगार अबतक रोजगार मेलों के माध्यम से 4135 बेरोजगार युवक-युवतियों को मिला रोजगार!
युवक-युवतियों को मिला रोजगार! रोजगार मेले में 924 युवक-युवतियों को मिला रोजगार अबतक रोजगार मेलों के माध्यम से 4135 बेरोजगार युवक-युवतियों को मिला रोजगार!

डिजिटल डेस्क | सागर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अन्तर्गत सागर जिले में कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार अधिकाधिक शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को वैतनिक रोजगार में स्थापित कराने हेतु खुरई स्टैंड पंडित केसी शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया।

जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक डा एमके नागवंशी ने बताया कि मेले में मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेश की 23 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित युवाओं का साक्षात्कर लेकर वैतनिक रोजगार हेतु चयनित किया गया। जिसमें 6193 कुल पंजीयन कराये गए।

रोजगार मेले में कुल 924 युवक-युवतियों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में अबतक रोजगार मेलों के माध्यम से 4135 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान किया गया है।

Created On :   20 Aug 2021 8:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story