93 मुंबई सीरियल धमाके के आरोपी की पाकिस्तान में मौत

93 Mumbai serial blast accused dies in Pakistan
93 मुंबई सीरियल धमाके के आरोपी की पाकिस्तान में मौत
दाऊद इब्राहिम गिरोह से जुड़ा 93 मुंबई सीरियल धमाके के आरोपी की पाकिस्तान में मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में 1993 में हुए सीरियल बम धमाके के मोस्ट वांटेड आरोपियों में शामिल सलीम गाजी की शनिवार को पाकिस्तान के कराची में मौत गई। मुंबई पुलिस सूत्रो के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। गाजी दाऊद इब्राहिम गिरोह से जुड़ा हुआ और छोटा शकील का बेहद करीबी था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाजी ने दिल का दौरा पड़ने के बाद दम तोड़ा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाजी को उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी परेशानियां थीं वह पिछले कुछ दिनों से बीमार था। गाजी मुंबई सीरियल धमाकों में सक्रिय रुप से शामिल था। वह साजिश रचने से लेकर धमाकों को अंजाम देने तक में शामिल था। बाद में वह दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और दूसरे आरोपियों के साथ मुंबई से भाग गया था। बता दें कि 12 मार्च 1993 को मुंबई में 12 बम धमाके हुए थे जिनमें 257 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 713 लोग घायल हो गए थे। साल 2007 में टाडा अदालत ने सुनवाई पूरी होने के बाद मामले में याकूब मेमन समेत 100 आरोपियों को दोषी करार दिया था जबकि 23 बरी कर दिए गए थे। दाऊद इब्राहिम, टाइगर मेमन, छोटा शकील समेत कई प्रमुख आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।  

 

Created On :   17 Jan 2022 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story