केरल में कोविड के 9445 मामले आए, टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 11.42 फीसदी दर्ज की गई

9445 cases of Kovid came in Kerala, test positivity rate was recorded at 11.42 percent
केरल में कोविड के 9445 मामले आए, टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 11.42 फीसदी दर्ज की गई
कोविड-19 केरल में कोविड के 9445 मामले आए, टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 11.42 फीसदी दर्ज की गई

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम । केरल में पिछले 24 घंटों में 82,689 नमूनों की जांच के बाद बुधवार को 9,445 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने यहां जारी एक बयान में कहा कि राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 11.42 प्रतिशत दर्ज की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 76,554 हो गई है, जिनमें से 9.4 प्रतिशत अस्पतालों में हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 93 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी है, जिससे मरने वालों की संख्या 29,977 हो गई है। टीकाकरण के मोर्चे पर, 18 वर्ष से अधिक आयु की आबादी में से 94.5 प्रतिशत (2.52 करोड़) को वैक्सीन की पहली खुराक मिल गई है और 49.5 प्रतिशत (1.32 करोड़) को दोनों खुराक प्राप्त हो गई हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   27 Oct 2021 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story