क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 98 हजार ग्वारीघाट थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज 

98 thousand blown with credit card, fraud case registered in Gwarighat police station
क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 98 हजार ग्वारीघाट थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज 
क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 98 हजार ग्वारीघाट थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित पोलीपाथर निवासी 60 वर्षीय भसीन मेट्रो पोलिस ने थाने में शिकायत देकर क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने साथ हुई 98 हजार की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़त ने बताया कि उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट्स वैरिफिकेशन के लिए कॉल आया था ऑर कॉल करने वाले ने जालसाजी करते हुए ओटीपी नंबर बताए बिना ही खाते से रकम उड़ा दी। पुलिस के अनुसार पीडि़त वृद्ध द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि 5 जुलाई को दोपहर 2 बजे के करीब किसी अज्ञात मोबाइल नम्बर से कॉल आया एवं उनके क्रेडिट कार्ड संबंधी रिवार्ड प्वाइंट्स के जमा हेतु इसे वैरिफिकेशन के लिए कॉल करना बताया गया और फिर वैरिफिकेशन की पुष्टि के लिए मोबाइल पर एक मैसेज आया जो कि  98 हजार 8 सौ रुपए के ट्रांजेक्शन का था। उसके बाद उसने ओटीपी पूछा लेकिन उन्होंने उसे ओटीपी नहीं बताया, उसके बावजूद उनके खाते से 98 हजार 8 सौ रुपए किसी एमके इंटरप्राइजेज को भुगतान किए जाने का मैसेज आया था।

Created On :   7 July 2021 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story