- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बियर की पेटियों से भरा ट्रक...
बियर की पेटियों से भरा ट्रक फ्लाईओवर से नीचे सर्विस रोड पर गिरा
हादसे में चालक , क्लीनर घायल, महू से रायपुर जा रही थी सरकारी खाते की बीयर
डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/ पांढुर्ना। इंदौर के महू से रायपुर जा रहा बियर की पेटियों से भरा ट्रक बुधवार की सुबह ग्राम सिवनी के फ्लाईओवर की दीवार तोड़कर गांव के सर्विस रोड पर पलट गया। जिसमें ट्रक चालक और क्लीनर घायल हो गए। हादसे में ट्रक में भरी बियर की पेटियों में से आधे से अधिक पेटियां टूटकर बिखर गई और ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी09एचजे 5021 सरकारी खाते की बियर लेकर इंदौर के महू से रायपुर की ओर जा रहा था। बुधवार की सुबह करीब 5.30 बजे नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे पर ग्राम सिवनी में बने फ्लाईओवर पर चढ़ते समय चालक महेन्द्र सिंह का ट्रक से नियंत्रण टूट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की दीवार तोड़कर करीब दस फीट की उंचाई से गांव की सर्विस रोड पर पलट गया। ट्रक में बियर की पंद्रह सौ पेटियां भरी थी, जिसमें आधे से अधिक पेटियां टूट गई, वहीं ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक का टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होने की बात चालक ने बताई है। हादसे में चालक महेन्द्र सिंह सहित क्लीनर मुकेश सोलंकी दोनों घायल हुए। हादसे के बाद बियर की बोतलों को लेकर अफरा-तफरी की स्थिति बनी थी, पर पांढुर्ना थाने और बड़चिचोली चौकी के पुलिस अमले ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल लीं। मौके पर पहुंचे टीआई गोपाल घासले और बड़चिचोली चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव ने हादसे का मुआयना किया और ट्रक व पेटियों को सड़क से हटाने की कार्रवाईयां शुरू कराई।
Created On :   3 March 2021 3:49 PM IST