- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान शिविर का आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के एडीआर भवन में बुधवार को जरूरतमंद और बीमार व्यक्तियों के लिए रक्त संग्रहण के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लड बैंक अधिकारी डाण् हिमांशु शर्मा ब्लड यूनिट वैन और टीम के साथ उपस्थित हुए। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री उपेंद्र कुमार सिंह और जिला न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेन्द्र पाटीदार ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला न्यायाधीश इंद्रजीत रघुवंशी, कमलेश सोनी, महेंद्र मंगोलिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रियंक भारद्वाज, कु. जसविता शुक्ला, मोहित, प्रीतम शाह, जिला विधिक सेवा अधिकारी सुभाष चौधरी, जिला अभिभाषक संघ पन्ना के सचिव रत्नेश खरे, जिला न्यायालय व प्राधिकरण के कर्मचारी प्रशांत कुशवाहा, खुर्शीद अहमद, स्टेनो अवधेश तिवारी, रवि प्रजापति, ऋषि रिछारिया, मनोज विश्वकर्मा द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर में कुल 18 यूनिट ब्लड संग्रहित हुआ। समस्त रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
Created On :   30 Jun 2022 3:21 PM IST