पहले बड़ी बहन से की लव मैरिज, अब साली को लेकर भागा

a boy love marriage with a girl and his elder sister also.
पहले बड़ी बहन से की लव मैरिज, अब साली को लेकर भागा
पहले बड़ी बहन से की लव मैरिज, अब साली को लेकर भागा

डिजिटल डेस्क, नौरोजाबाद। नौरोजाबाद में रह रहे होशंगाबाद के पिपरिया गांव के युवक ने बड़े ही शातिराना तरीके से पहले बड़ी बहन को अपने प्यार के जाल में फंसाया और ससुराल में रहकर बकायदा मंदिर में शादी की। शादी के चंद माह बाद छोटी बहन शाली को लेकर फरार हो गया। 6 महीने हो गए अब तक दो-तीन दबिश के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। आरोपी व फरियादी की लड़की का सुराग लगाने में असफल स्थानीय पुलिस के बाद पीड़ित परिवार ने SP से गुहार लगाई है।

शिकायतकर्ता ने शिकायत की है कि आरोपी रिंकू उर्फ फारूख पिपरिया होशंगाबाद से आकर उनके घर में रहता था और उसने बड़ी बेटी से प्रेम संबंध स्थापित कर कोर्ट मैरिज की इसके बाद मंदिर में भी शादी की। एक दिन अचानक स्कूल गई छोटी बहन लापता हो गई। उसी दिन रिंकू भी नौरोजाबाद से फरार मिला। एक साथ दो पारिवारिक समस्याओं से जहां परिवार दुखी है, वहीं स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता से तंग आकर फरियादियों ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है। नौरोजाबाद टीआई आरबी सोनी ने बताया होशंगाबाद निवासी आरोपी घर से भागकर पहले तो यहीं रहता था। यहां से लड़की भगाने के बाद हम दो-तीन बार उसके गांव में दबिश दे चुके हैं। आरोपी से जुड़े नये सुराग मिले हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस हिरासत में होगा।

Created On :   10 Sept 2017 9:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story