- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीवर लाइन के गड्ढे में फिर गिरी एक...
सीवर लाइन के गड्ढे में फिर गिरी एक कार
नेहरू गार्डन के समीप हुई घटना, बेढँगे काम का नतीजा, निगम के सामने एक ही तरफ से हो रही आवाजाही, ट्रैफिक कर्मी भी तैनात नहीं
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सीवर लाइन का बेतरतीब काम लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है। गुरुवार को एक कार फिर सीवर लाइन के गड्ढे में फँस गई। इसके पहले भी एक कार सीवर के गड्ढे में समा गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर ने बंद सड़क पर कार पार्क की थी। जब वह कार को निकाल रहा था इसी दौरान उसका अगला हिस्सा गड्ढे में जा समाया। बताया गया है कि उचित बैरिकेड्स व संकेतक नहीं होने की वजह से आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं। यहाँ ट्रैफिक कर्मी भी तैनात नहीं रहते। उल्लेखनीय है कि करीब 4 माह से नौदरा ब्रिज से लेकर तीन पत्ती तक सीवर लाइन डालने का काम किया जा रहा है। यह कार्य अभी भी पूरा नहीं हो पाया है, जबकि यह काम 10 से 15 दिनों में पूरा हो जाना था। निगम के कार्यपालन अधिकारी कमलेश श्रीवास्तव का कहना है कि पाइप डल चुके हैं बस चेम्बर और सड़क की मरम्मत का कार्य बाकी है इसके पूर्ण होने के बाद सड़क को चालू कर दिया जाएगा।
Created On :   23 July 2021 2:08 PM IST