- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- क्वारेंटाइन सेंटर में पुलिस से...
क्वारेंटाइन सेंटर में पुलिस से हुज्जत -चार पर मामला दर्ज, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । हर्रई के क्वारेंटाइन सेंटर में हुए हंगामे के बाद पुलिस ने एक ही परिवार के चार क्वारेंटाइन मजदूरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है वहीं पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए हैं। रविवार को हर्रई के हॉस्टल में बनाए गये क्वारेंटाइन सेंटर में नगर परिषद के कर्मचारी सेनेटाइज करने गए थे। इस दौरान वहां पर क्वारेंटाइन किए गए एक परिवार ने आपत्ति जताई और निगम कर्मचारियों से हुज्जत की। इस घटना में अधीक्षक ने जब पुलिस को कॉल किया तो 100 डायल लेकर एक आरक्षक क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचा। आरक्षक ने हंगामा कर रहे बलिराम धुर्वे उसके लड़के जवाहर, छोटू और पत्नी छोटी बाई को समझाइश देनी चाही लेकिन पूरे परिवार ने आरक्षक पर ही हमला कर दिया और उसकी वर्दी तक फाड़ दी। इस घटना के बाद हर्रई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सख्ती दिखाई है। हालांकि बाद में पुलिस पर बर्बर कार्रवाई करने के आरोप लगाए गए हैं। घटना पर हर्रई पुलिस ने बलिराम उसके पुत्रों और पत्नी के खिलाफ धारा 188,294,34 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
चार पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया लाइन अटैच
क्वारेंटाइन सेंटर में हुए हंगामे के बाद हंगामा कर रहे परिवार ने पुलिस पर बर्बर मारपीट के आरोप लगाए हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने चार पुलिस कर्मी प्रधान आरक्षक घूरसिंग भलावी, आरक्षक कृष्णकांत शर्मा, दीपक त्रिपाठी और आरक्षक डिलेंद्र को लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए हैं। एसपी ने इस मामले की जांच के आदेश भी जारी किए हैं।
हरियाणा के रोहतक में रहता है पूरा परिवार
जिस परिवार ने क्वारेंटाइन सेंटर में हंगामा मचाया है वह परिवार कई साल पहले क्षेत्र के भैंसाकला से संपत्ति बेचकर जा चुका है। पूरा परिवार हरियाणा के रोहतक में रहकर मजदूरी करता है और साल में एक दो बार ही यहां आता है। वर्तमान में यह परिवार रोहतक से छिंदवाड़ा आया है। परिवार के चार लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है।
क्या कहते हैं एसपी..
घटना में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस कर्मियों को भी लाइन होने आदेशित किया गया है। मामले की सघन जांच कराई जाएगी जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
-विवेक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक
Created On :   12 May 2020 2:39 PM IST