उम्मीदों की रोशनी से जगमगाया शहर, हुई आतिशबाजी, एक दीप कोरोना के अंधकार को मिटाने में हमें सम्बल प्रदान करेगा

A city illuminated by the light of hope, fireworks lit, a lamp will enable us to eradicate the darkness of the corona
उम्मीदों की रोशनी से जगमगाया शहर, हुई आतिशबाजी, एक दीप कोरोना के अंधकार को मिटाने में हमें सम्बल प्रदान करेगा
उम्मीदों की रोशनी से जगमगाया शहर, हुई आतिशबाजी, एक दीप कोरोना के अंधकार को मिटाने में हमें सम्बल प्रदान करेगा



डिजिटल डेस्क  जबलपुर। रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट पर शहर का माहौल अलग था। सभी ने अपने-अपने घरों पर रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  आह्वान पर एक साथ उम्मीदों के  दीप जलाए। उम्मीदों की रोशनी से जहां शहर  जगमगाया, वहीं आसमान पर हो रही आतिशबाजी का नजारा अद्भुत था। इस दौरान सांसद, विधायक, आम नागरिकों ने  9 मिनट के लिए अपने घर की सभी लाइट बंद करके बालकनी, दरवाजे में खड़े होकर दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च व अपने फोन की फ्लैश लाइट जलाकर एकता का संदेश दिया। इसके साथ ही पुलिस जवानों ने भी भारत माता की जय के जयकारे लगाए और शहर की शांति व सुरक्षा की प्रार्थना की।  
इस मौके पर सांसद राकेश सिंह ने कहा तमसो मा ज्योतिर्यगम्या तो हम पुरातन काल से कहते है आये हैं अर्थात अंधकार से प्रकाश की ओर जाना और इस भीषण संकट के दौर में जब पूरा देश एक साथ खड़ा होकर कोरोना रूपी अंधकार से लडऩे आशा का एक दीप जला रहा है तो निश्चित रूप से हम इस अंधकार को दूर करने के हमारे प्रयासो में सफल होंगे। श्री सिंह ने जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सभी निवासियों को इस कठिन समय मे सकारात्मक माहौल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया है।

Created On :   5 April 2020 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story