- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बहादुरगंज पंचायत भवन के पीछे किसान...
बहादुरगंज पंचायत भवन के पीछे किसान के कच्चे मकान की दीवार के छेद में छिपा था खतरनाक विशैला काला सांप
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ जनपद एवं वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बहादुरगंज के पंचायत भवन के पीछे रहने वाले किसान छिद्दी कुशवाहा के मकान में लगभग 6 फीट लंबा काला नाग घुसने पर परिवार के लोग घबराए यह खतरनाक विषैला काला सांप कच्चे मकान की दीवार के छेद में घुसकर बैठा था और अंधेरे में दिखाई नहीं दे रहा थाए इसकी आंखों की चमक से परिवार के लोगों को शंका हुई और टार्च जला कर देखा तो घबरा गएए इसकी सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी अजयगढ़ को दी गई जिनके द्वारा तत्काल रेस्क्यू टीम को रवाना किया गयाए रेस्क्यू टीम में शामिल स्नेक्स सेवर मन्नान खान ने सांप को काबू कर जंगल में सुरक्षित विचरण के लिए छोड़ दियाए इस दौरान मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो चुके थे जिन्हें वन कर्मियों द्वारा जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी भी विषैले जीव जंतु वन्य प्राणी इत्यादि को मारने के बजाय वन विभाग को सूचना देना चाहिए और किसी व्यक्ति को काट लेने पर झाड़.फूंक के चक्कर में पडऩे के बजाय तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचना चाहिए ताकि चिकित्सक के उपचार से व्यक्ति को बचाया जा सके।
Created On :   21 March 2022 11:35 AM IST