किराना दुकान मं लगी आग रखा सामान जलकर खाक

A fire broke out in the grocery store, burning the goods
किराना दुकान मं लगी आग रखा सामान जलकर खाक
पन्ना किराना दुकान मं लगी आग रखा सामान जलकर खाक

डिजिटल डेस्क , पन्ना। शहर के बेनीसागर तालाब के सामने बीती ११ फरवरी की रात ०९:३० बजे एक दुकान में अचानक आग लग जाने के कारण उसमें रखा किराना का सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तालाब के सामने गणेश प्रसाद माली जोकि पलक किराना स्टोर के नाम से अपनी दुकान खोले हुए थे जो रात को दुकान बंद करके घर के अंदर चले गए तभी अचानक जोर-जोर से लोगों के चिल्लाने की आवाज आई तो उन्होंने बाहर आकर देखा तो उनकी दुकान में तेजी से आग जल रही थी। आगजनी की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई तथा स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन किसी के प्रयास काम नहीं आये। फायर बिग्रेड भी आग बुझाने पहुंची लेकिन जब तक किराना का समान तथा अन्य रखा समान जल गया था। दुकान संचालक ने बतलाया कि उनका लाखों रूपये का समान जल गया है। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है हो सकता है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो।

Created On :   14 Feb 2022 10:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story