- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तहसील परिसर में बने चाय-पान के टपरे...
तहसील परिसर में बने चाय-पान के टपरे में लगी आग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में आगजनी की घटनाये सामने आ रही है। शाहनगर तहसील परिसर स्थित चाय-पान की गुमटी में वहां पीछे पड़े कचड़े की वजह से आग लग गई। जिससे दुकान संचालक कल्याण सिंह को काफी नुकसान हुआ है। परिसर क्षेत्र में स्थित चाय-पान की गुमटी में आग लगने की जानकारी पर तहसीलदार द्वारा पानी के टैंकर बुलवाकर आग बुझाई गई। बताया जाता है कि आगजनी की घटनायें टपरा पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया है तथा दुकान में रखे सामान भी खराब हो गया है। लोगो का कहना है कि एक ओर जहां सरकार स्वच्छता पर जोर दे रही है वहीं तहसील परिसर कार्यालय में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का माखौल हो रहा है जगह-जगह पड़े कचड़े एवं गंदगी की साफ-सफाई नही होती तथा कचड़े की वजह से आग लगने का खतरा भी बना रहता है। लोगो का कहना है कि नियमित रूप से सफाई होती तो आगजनी की यह घटना नही होती।
Created On :   28 April 2022 4:59 PM IST