10 हजार रुपये की रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर गिरफ्तार

A forest ranger arrested, who was taking bribe
10 हजार रुपये की रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर गिरफ्तार
10 हजार रुपये की रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, शहडोल। रिश्वतखोरों के विरुद्ध लोकायुक्त की लगातार कार्रवाई के बाद शासकीय सेवक अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। उत्तर वन मंडल शहडोल के अंतर्गत जय सिंहनगर रेंज के बिजहा बीट के डिप्टी रेंजर रामकृपाल सिंह को लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम ने मंगलवार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई झरियाटोला निवासी सतेन्द्र कुशवाहा की शिकायत पर की गई।

डिप्टी रेंजर को ट्रेप कराना शिकायतकर्ता की मजबूरी बन गई थी। डिप्टी रेंजर रुपयों के लिए शिकायतकर्ता पर लगातार दबाव बना रहा था। डिप्टी रेंजर के दबाव से परेशान होकर सतेन्द्र कुशवाहा को लोकायुक्त पुलिस की शरण लेना पड़ी। लोकायुक्त एसपी रीवा संजीव सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को रेंजर आर.पी.सिंह को सतेन्द्र कुशवाहा से दस हजार रुपये रिश्वत लेेते उसके ऑफिस में पकड़ा गया। लोकायुक्त एसपी ने बताया कि चार-पांच दिन पहले डिप्टी रेंजर रामकृपाल सिंह ने सतेन्द्र कुशवाहा के घर पर उस समय छापा मारा था जब वह सरई की लकड़ी का चिरान करा रहा था। डिप्टी रेंजर ने लकड़ी जब्त कर ली थी। इस कार्रवाई में आरोपी के खिलाफ प्रकरण नहीं बनाने की बात कहते हुए दस हजार रुपये की मांग की। जिस पर सतेन्द्र कुशवाहा ने लोकायुक्त पुलिस रीवा में शिकायत की। शिकायत की तस्दीक करने के बाद एसपी ने टीम का गठन कर टे्रप कार्यवाही के लिए बिजहा भेजा।   बिजहा स्थित डिप्टी रेंजर के आफिस में सुबह करीब 11 बजे जैसे ही शिकायतकर्ता ने दस हजार रुपये डिप्टी रेंजर रामकृपाल सिंह को दिए लोकायुक्त टीम ने उसे तत्काल दबोच लिया। 

Created On :   10 Oct 2017 8:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story