- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फर्जी एफडी से 7 लाख की ठगी करने...
फर्जी एफडी से 7 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । फर्जी एफडी बनाकर 7 लाख की ठगी करने के मामले में फरार 7 हजार के इनामी आरोपी विसेंट पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने फर्जी एफडी व फर्जी व्यक्तियों के नाम से तैयार इकरारनामा आदि दस्तावेज जब्त किए हैं। इस संबंध में टीआई सरिका पांडे ने बताया कि गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित पवनसुत कॉम्प्लेक्स निवासी आरोपी विसेंट पाल पूर्व में एक निजी संचार कंपनियों के स्टोर संचालित करता था। कारोबार के लिए उसने गोरखपुर में मोबाइल शॉप चलाने वाले सुमित आहूजा निवासी करमचंद चौक से वर्ष 2016 में दो एफडी बनाकर फर्जी इकरारनामा बनाकर 7 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी की थी। दुकान के सामने खड़ी गाड़ी ले गये चोर-माढ़ोताल थाने में जय नगर यादव कॉलोनी निवासी दिनेश यादव, 45 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी ट्रैवल्स एजेंसी है। उसकी तवेरा गाड़ी क्रमांक एमपी 20 टी 9950 दीनदयाल चौक स्थित ऑफिस के सामने खड़ी थी। जो अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली।
Created On :   14 Aug 2020 2:49 PM IST