गढ़ीमलहरा मैं भीषण सड़क हादसा, पति - पत्नी सहित 3 की मौत, 2 बच्चे घायल

A horrific road accident in Garimalhara, 3 including husband and wife killed, 2 children injured
गढ़ीमलहरा मैं भीषण सड़क हादसा, पति - पत्नी सहित 3 की मौत, 2 बच्चे घायल
गढ़ीमलहरा मैं भीषण सड़क हादसा, पति - पत्नी सहित 3 की मौत, 2 बच्चे घायल

डिजिटल डेस्क छतरपुर । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा मैं महोबा रोड पर आज तड़के हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में गढ़ी मलहरा थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने बताया कि आज तड़के 3:45 बजे इंडिगो कार क्रमांक एचआर 51 बीवी 85 45 से 5 लोग चित्रकूट से दर्शन कर वापस गढ़ी मलहरा लौट रहे थे तभी गढ़ी मलहरा थाने से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर महोबा रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रक कंटेनर क्रमांक एचआर 38 डब्ल्यू 8513 से टकराने के कारण उक्त भीषण सड़क हादसा घटित हो गया। इस हादसे में इंडिगो में सवार 3 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 2 बच्चे घायल हो गए जिनका इलाज जिला चिकित्सालय छतरपुर में किया जा रहा है जिनकी हालात अब ठीक है।
 दरअसल गढ़ी मलहरा निवासी 22 वर्षीय रोहित तिवारी और सिंहपुर निवासी जो वर्तमान में गढ़ी मलहरा में किराए से रहते थे जंग बहादुर राजपूत, उनकी पत्नी विशाखा राजपूत व उनके बच्चे दीपक व दीपका चित्रकूट से दर्शन कर वापस गढ़ी मलहरा लौट रहे थे। कार को जंग बहादुर राजपूत चला रहे थे जबकि उनके बगल वाली सीट पर रोहित तिवारी बैठे थे वहीं पीछे की सीट पर उनकी पत्नी विशाखा राजपूत व दोनों बच्चे दीपक व दीपका बैठे हुए थे तभी सामने से आ रहे ट्रक कंटेनर से उनकी भीषण टक्कर हो गई और इंडगो कार में सवार 35 वर्षीय जंग बहादुर राजपूत उनकी पत्नी 30 वर्षीय विशाखा राजपूत और 22 वर्षीय रोहित तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि जंग बहादुर व विशाखा के दोनों बच्चे दीपक और दीपिका बुरी तरह घायल हो गए जिन का इलाज जिला चिकित्सालय छतरपुर में किया जा रहा है। थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने बताया कि यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी की इंडिगो गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया है पुलिस भागे हुए ड्राइवर व क्लीनर की तलाश में जुटी है और दुर्घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।
 

Created On :   18 Aug 2020 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story