कोरोना पीडि़त वकीलों की मदद के लिए बनाया गया संयुक्त कोष - जस्टिस दीपक वर्मा ने अधिवक्ता कल्याण कोष में दिए 11 लाख

A joint fund created to help the lawyers of the Corona victims - Justice Deepak Verma gave 11 lakhs
कोरोना पीडि़त वकीलों की मदद के लिए बनाया गया संयुक्त कोष - जस्टिस दीपक वर्मा ने अधिवक्ता कल्याण कोष में दिए 11 लाख
कोरोना पीडि़त वकीलों की मदद के लिए बनाया गया संयुक्त कोष - जस्टिस दीपक वर्मा ने अधिवक्ता कल्याण कोष में दिए 11 लाख

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना महामारी को देखते हुए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जिला बार एसोसिएशन और हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से कोरोना आपदा अधिवक्ता कल्याण कोष बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस दीपक वर्मा ने अधिवक्ता कल्याण कोष में 11 लाख रुपए दिए हैं। तीनों बार एसोसिएशनों की वर्चुअल बैठक में बताया गया है कि कोरोना से संक्रमित बड़ी संख्या में अधिवक्ता और उनके परिजन आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।   संयुक्त कोष की राशि से कोरोना पीडि़त वकीलों की आर्थिक मदद की जाएगी। संयुक्त कोष में वकीलों द्वारा आर्थिक मदद की जाएगी। इसके लिए एक समिति का भी गठन किया गया है। वर्चुअल बैठक में जस्टिस वर्मा के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी अग्रवाल, किशोर श्रीवास्तव, आरके वर्मा, अनिल खरे, मनोज शर्मा, मनीष तिवारी, हरप्रीत रूपराह, सुधीर नायक और राजेश तिवारी मौजूद थे।
योग के जरिए बढ़ाया कोरोना मरीजों का आत्मबल
समाचार संवाददाता, जबलपुर।  नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को वार्ड में ही योग और ध्यान की शिक्षा दी जा रही है, ताकि दवा के साथ वे योग का सहारा लेकर महामारी को हरा सकें। नर्मदा मिशन के इस अभियान में मंगलवार को भी मरीजों को कोविड वार्ड में पलंग पर बैठे-बैठे अथवा विश्राम की स्थिति में ही योग करने की शिक्षा दी गई तथा अनुलोम-विलोम प्राणायाम सिखाया गया ताकि फेफड़ों को मजबूती मिले। मिशन संस्थापक समर्थ भैया जी सरकार, योग प्रशिक्षक सौरभ चौरसिया, अशोक कुमार द्विवेदी ने पीपीई किट पहनकर टिप्स दिए। 
 

Created On :   5 May 2021 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story