- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- खाप पंचायत ने किया समाज से...
खाप पंचायत ने किया समाज से बहिष्कृत, पीड़ित ने दी परिवार सहित आत्महत्या की धमकी
डिजिटल डेस्क वारासिवनी। संपत्ति के व्यक्तिगत विवाद के मामले मे एक परिवार को समाज से बहिष्कृत कर उसका समाज मे उठना बैठना खाना पीना हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। पिछले दो माह से यह परिवार समाज के दबंगों के फरमान का शिकार हो दरबदर की ठोकर खा रहा है। मामला वारासिवनी अंतर्गत ग्राम धानीटोला का है जहां पर पिछले दो माह पूर्व मरार समाज के एक व्यक्ति को जबरिया तौर पर समाज से निष्कासित कर दिया गया है। पीडि़त परिवार ने आईएएस अनुविभागीय अधिकारी आरके सिंह से न्याय की गुहार की है। वारासिवनी पहुंचे दंपत्ति ने जानकारी देते हुये बताया कि उनके पारिवारिक मामले मे ग्राम के सर्व समाज और मरार समाज ग्राम समिति धानीटोला ने एक बैठक कर उन्हे समाज से बंद कर दिया है। इससे उनके परिवार के सामने आत्महत्या करने की नौबत आ गई है।
पारिवारिक संपत्ति मामले मे समाज का हस्तक्षेप
पीडि़त योगराज पिता सहजलाल ने आरोप लगाया है कि महिपाल दशरथ मरार रिश्ते मे उसका फुआ भाई है जिसका बरसों पुराना संपत्ति विवाद है। इस विवाद के संबंध मे 20 दिसंबर 2017 को रात्रि मे उसके घर पर एक बैठक सर्व समाज की रखी गई जिसमे महिपाल बंसीलाल अध्यक्ष सर्व समाज धानीटोला सुखलाल अध्यक्ष मरार माली समाज धानीटोला पीतांबर नागेश्वर भीकम मरार हंसराज कन्हैया टेकचंद रोहित मरार शिवनारायण शामिल हुये उन्होने मेरेे ऊपर जबरदस्ती दबाव डालकर कहा कि तेरे तथा तेरी बहनों के नाम से जो जमीन धानीटोला मे स्थित है उस जमीन की रजिस्ट्री महिपाल के नाम से कर दे तुझे हमारा फैसला मानना होगा वरना तुझे सामाजिक दण्ड दिया जायेगा सभी लोगों ने कहा कि यदि तुने जमीन की रजिस्ट्री महिपाल के पक्ष मे नही की तो तुझे तथा तेरे पूरे परिवार को गांव
बहिस्कृत कर दिया जाएगा ।
पुन: की बैठक
शिकायत में आरोपित है कि 23 दिसंबर 2017 को बंशीलाल सर्व समाज धानीटोला अध्यक्ष सुखलाल हरदे मरार माली समाज धानीटोला अध्यक्ष की अध्यक्षता मे इन्ही लोगों नेे पुन: साथ मिलकर एक सार्वजनिक बैठक धानीटोला के हनुमान मंदिर मे रात्रि मे रखी जिसमे सर्व सम्मति से महिपाल के पक्ष मे रजिस्ट्री नही करने की बात पर खाप पंचायत की तरह मेरे परिवार के खिलाफ सामाजिक बहिस्कार का फरमान जारी कर दिया गया। इस के बाद से उसे और उसके पूरे परिवार को गंाव मे किसी भी कार्यक्रम मे नही बुलवाया जा रहा है तथा गांव का कोई भी व्यक्ति उसके परिवार के साथ उठना बैठना सुख दुख आदि मे नही शामिल हो रहा हैं। बैठक मे पंच की भूमिका निभाने वाले इन सभी लोगों ने यह धमकी दी है कि मुझसे या मेरे परिवार से ग्राम का कोई भी व्यक्ति संबंध रखता है तो उसे भी समाज से पूरे परिवार सहित बहिष्कृत कर दिया जायेगा। इस धमकी के बाद से रिपोर्टकर्ता के परिवार से सभी लोगों ने अपना रिश्ता नाता तोड़ लिया है । अनावेदकगणों के इस खाप पंचायती फैसले की दहशत से रिश्तेदार और समाज के लोगों ने उसे अपने घर मे बुलाना बिठाना बंद कर दिये हैं। गंव और समाज के लोगों को यह भी धमकी दी गई है कि उसके घर मे कोई भी मजदूरी करने नही जायेगा। इससे उसके घरेलु कार्य आदि भी प्रभावित हो रहे हैं और उसका पूरा परिवार ग्राम मे अकेला पड़ गया है। उसके छोटे छोटे बच्चे है जिनसे कोई नही बोलता है। पूरा परिवार मानसिक प्रताडना से जूझ रहा है जिससे उसके मान सम्मान को ठेस पहुंची है।
फैसले से दहशत
कथित खाप पंचायत मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों ने समाज के अन्य लोगों पर इतना भय उत्पन्न कर दिया है कि कोई भी उसके पक्ष मे गवाह देने के लिये तैयार नही है। पीडि़त ने कहा कि इस मामले की वह रिपोर्ट कर रहा है अगर उसे शीघ्र इंसाफ नही मिला तो वह अपने पत्नि सुरमन बाई पुत्री कुमारी डिलेश्वरी आयु 19 साल कुमारी पूनम 16 साल कुमारी पूजा 12 साल तथा पुत्र अश्विन 10 के साथ अपनी इह लीला समाप्त कर लेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी कथित खाप पंचायतियों की होगी। उसने जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों से मदद की गुहार की है।
होगी कार्रवाई
इस संबंध में थाना प्रभारी वाराणसी ने बताया कि आवेदक द्वारा गुरुवार को उसे समाज से बाहर करने का आवेदन देकर शिकायत प्रस्तुत की है जिस पर जांच कर नियमानुसार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
Created On :   9 Feb 2018 2:57 PM IST