- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक युवक के पेट व दूसरे के सीने में...
एक युवक के पेट व दूसरे के सीने में घोंपा चाकू
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिहोरा थाना क्षेत्र स्थित सैयद बाबा टोरिया के पास बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर हमलावरों ने एक युवक के सीने व दूसरे के पेट में चाकू घोंप दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर सूचना मिलने पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार रवि रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात उसका दोस्त विक्की दुबे व अजय रजक उसके घर के बाहर बैठे थे। उसी दौरान सत्यम सेलर व दीपक सेन वहाँ आए और पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज करने लगे। विक्की ने उन्हें गाली बकने से मना किया तो आरोपियों ने विक्की व उसके साथी अजय रजक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। झगड़ा होता देख रवि और उसकी माँ बीच-बचाव करने पहुँचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और फरार हो गए। हमले में घायल विक्की व अजय को शासकीय अस्पताल सिहोरा ले जाया गया वहाँ से उन्हें मेडिकल रिफर किया गया है। सूचना पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।गधेरी में शराब पकड़ी फिर छोड़ दिया8 गधेरी में दो युवकों से शराब पकड़े जाने के बाद उन्हें छोड़ दिए जाने की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की गई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उन लोगों ने शराब बनाने वालों की जानकारी पुलिस को दी थी लेकिन शराब बनाते हुए पकडऩे के बाद भी उन्हें छोड़ दिया। इस मामले की जाँच कर कार्रवाई की माँग की गई है।
Created On :   1 May 2020 2:11 PM IST