कब्जे की जमीन पर तान दिया आलीशान मकान, बनाई डेयरी - वृद्ध की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

A luxurious house built on the occupied land, built a dairy - a case was registered on the complaint of the old man
कब्जे की जमीन पर तान दिया आलीशान मकान, बनाई डेयरी - वृद्ध की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
कब्जे की जमीन पर तान दिया आलीशान मकान, बनाई डेयरी - वृद्ध की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोराबाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 62 वर्षीय वृद्ध की पैतृक जमीन पर कब्जा करने और उस पर आलीशान मकान बनाकर डेयरी का संचालन किए जाने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार गौर चौकी के सामने रहने वाले किशन लाल भूमिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता मूलत: कजरवारा के थे जिनकी मृत्यु हो चुकी है। कजरवारा में वेयर हाउस के पास उनकी माँ के नाम पर खसरा नंबर 178 रकवा 0.6190 हेक्टेयर भूमि है जिसे पूर्व में रामप्रसाद कुशवाहा को बेच दी थी लेकिन जिला कलेक्टर की अनुमति के बिना जमीन की बिक्री करना पाए जाने पर रजिस्ट्री निरस्त कर दी गयी थी। वर्ष 1995 में उक्त भूमि पीडि़त के  नाम पर दर्ज हो गयी थी। उक्त जमीन पर गनेश कुशवाहा, हेमंत कुशवाहा, सोमेश कुशवाहा ने मिलकर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया और उस पर मकान बनाकर डेयरी संचालित कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 447, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।उसी जमीन पर एक मंदिर बनाकर पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया है। 
 

Created On :   22 July 2021 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story