डेढ़ सौ रूपए के लिए साथी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

A man killed his friend in 150 rupees borrowing case, arrested
डेढ़ सौ रूपए के लिए साथी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
डेढ़ सौ रूपए के लिए साथी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। यहां केवल डेढ़ सौ रूपए उधारी वसूलने के एक व्यक्ति ने अपने साथी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले को खुलासा कर अरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लामता थाना अंतर्गत नरसिंगटोला में बीते हुए अंधे हत्याकांड की गुत्थी लामता पुलिस उपनिरीक्षक सौरभ पांडे एवं हमराह स्टॉफ ने सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा  है कि 18 मई की रात बाजारीलाल मड़ावी और अनिल धुर्वे ने एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे, इस दौरान अनिल धुर्वे ने बाजारीलाल मड़ावी को दिए उधार 150 रूपए की मांग की। जिसको लेकर दोनो में विवाद हो गया और बाजारीलाल मड़ावी ने अनिल धुर्वे की गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद साक्ष्य छुपाने की मंशा से उसने शव को अन्यत्र फेंक दिया था। शव मिलने की जानकारी के बाद लामता पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग का मामला कायम किया था। जिसकी पीएम रिपोर्ट में पता चला कि मृतक की गला दबाकर हत्या की थी। जिस पर पुलिस ने मर्ग जांच के बाद धारा 302 एवं 201 के तहत अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

इस दौरान पुलिस को विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक का शव मिलने के पूर्व बाजारीलाल के साथ बैठकर वह शराब पी रहा था। जिसके आधार पर संदेही बाजारीलाल मड़ावी को पुलिस ने उठाकर उससे पूछताछ की तो उसने अनिल धुर्वे की हत्या होना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हत्या के मामले में गिरफ्तार कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है।

इनका कहना है
उधारी के 150 रूपए देने के विवाद पर आरोपी ने मृतक की गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसे पुलिस जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है।
सौरभ पांडे, उपनिरीक्षक, लामता थाना

 

Created On :   21 May 2018 1:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story