- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- ट्रेक्टर की टक्कर से एक की मौत, एक...
ट्रेक्टर की टक्कर से एक की मौत, एक घायल
डिजिटल डेस्क,मंडला. मोहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंछीपानी के पास लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां मोहगांव अस्पताल में एक को मृत घोषित कर दिया गया। घायल को मोहगांव से मंडला रैफर कर दिया गया है।
मोहगांव टीआई रामकुमार धारिया ने बताया गया है कि श्याम मोगरे पिता पतिदास मोगरे निवासी मूंगवानी बाईक पर भागचंद्र के साथ पंछपानी जा रहा था। यहां पंछीपानी के पास सामने से आ रहे लापरवाह टे्रक्टर के चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनो बाइक सवार को गंभीर चोट आई है। यहां उपचार के लिए मोहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां परीक्षण के दौरान चिकित्सक ने श्याम मोगरे को मृत घोषित कर दिया। घायल भागचंद्र को भी मंडला रैफर कर दिया गया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। लापरवाह चालक के खिलाफ धारा 304 ए, 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   3 July 2017 10:12 AM IST