भरतपुर के आरबीएम मेडिकल कॉलेज में 87 करोड़ की लागत का 250 बैड का बनेगा नया भवन निर्माण कायोर्ं में गति लाने के साथ साथ गुणवत्ता का रखें ध्यान - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री

A new building of 250 beds to cost 87 crore will be built at RBM Medical College
भरतपुर के आरबीएम मेडिकल कॉलेज में 87 करोड़ की लागत का 250 बैड का बनेगा नया भवन निर्माण कायोर्ं में गति लाने के साथ साथ गुणवत्ता का रखें ध्यान - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री
भरतपुर के आरबीएम मेडिकल कॉलेज में 87 करोड़ की लागत का 250 बैड का बनेगा नया भवन निर्माण कायोर्ं में गति लाने के साथ साथ गुणवत्ता का रखें ध्यान - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 28 सितम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को भरतपुर जिले के मेडिकल कॉलेज के सभागार में प्रशासनिक , पुलिस , निर्माण एवं मेडिकल कॉलेज व आरबीएम चिकित्सालय के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई जिसमें उन्होंने निर्माण कायोर्ं में गति लाने और चिकित्सा कायोर्ं में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश देते हुये कहा कि अधिक आवश्यकता वाले कायोर्ं को प्राथमिकता से पूरा करायें। बैठक में बताया कि मेडिकल कॉलेज के द्वितीय चरण में आरबीएम चिकित्सालय परिसर में 87 करोड रूपये की लागत से 250 बैड का नया भवन बनाया जाना प्रस्तावित है जिस पर डॉ. गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण से पूर्व भवन की डिजाईन व नक्शा एक्सपर्ट कमेटी से स्वीकृत कराया जाये । उन्होंने दूरभाष पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव से वार्ता कर आरबीएम चिकित्सालय में फेज प्रथम में निर्मित दोनों भवनों में रही कमियों की जॉच कराने के लिये कमेटी भिजवाने के निर्देश दिये जिस पर यह कमेटी शीघ्र भरतपुर आकर कमियों की जॉच करेगी। बैठक में भरतपुर नगर विकास न्यास व नगर निगम द्वारा चिकित्सालय परिसर में सड़क व नालियों का निर्माण व सीवरेज लाईन बिछाने के कार्य को संयुक्त रूप से पूरा करने के निर्देश देते हुये कहा कि इन्हें आवश्यक रूप से 3 माह में पूरा किया जाये। उन्होंने फेज प्रथम में निर्मित दोनों भवनों को जोडने, मुख्य द्वारों पर गार्डरूम बनाने तथा खुले स्थानों पर इन्टरलॉकिंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय के 95 बैडों पर ऑक्सीजन सप्लाई के लिये हाईपोनेजल केनूला लगवाने के लिये कार्ययोजना बनाकर भिजवाने के निर्देश देते हुये कहा कि दोनों चिकित्सालयों के कैमरों को चालू रखेें ताकि सभी गतिविधियां रिकार्ड की जा सकें। बैठक में डॉ. गर्ग ने नेत्र चिकित्सालय में मोतियाबिंद के ऑपरेशन शुरू कराने पर जोर देते हुये कहा कि जो चिकित्सक लापरवाही से कार्य कर रहे हैं उनकी सूची शीघ्र भिजवायें ताकि उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके। उन्होंने आरबीएम के दोनों नवनिर्मित भवनों की सभी चारों लिफ्टें चालू कराने के निर्देश देते हुये कहा कि प्रिंसीपल एवं अन्य प्राध्यापकों के आवासीय भवनों का निर्माण शीघ्र तैयार कर उपलब्ध करायें। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवदीप सैनी ने बताया कि चिकित्सालय में बुधवार से 8 लैप्रसोकोपी सर्जरी शुरू हो जायेगी इसके बाद इस सर्जरी के माध्यम से गरीब रोगियों के ऑपरेशन आसानी से किये जा सकेंगे। इस अवसर पर भामाशाह केबी बंसल द्वारा 12 ऑक्सीजन कन्सनटेटर मशीनें उपलब्ध कराई इन मशीनों के माध्यम से सीधे ही रोगियों को ऑक्सीजन आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध हो सकेगी। बैठक में भरतपुर अतिरिक्त कलक्टर शहर राजेश गोयल , नगर निगम आयुक्त नीलमा तक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. मूलसिंह राणा के अलावा आरएसआरडीसी , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग , सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं पोस्टर का किया विमोचनः- सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव का संदेश देने के लिये तैयार किये गये मास्क नही ंतो प्रवेश नहीं पोस्टर का तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने विमोचन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर राजेश गोयल , नगर निगम आयुक्त नीलमा तक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. मूलसिंह राणा आदि उपस्थित थे। लाभान्वितों को बांटे चैकः- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कृषि उपज मंडियों द्वारा संचालित राजीव गॉधी कृषक साथी एवं महात्मा ज्योतिबाफुले योजना के तहत लाभार्थियों को चैकों का वितरण किया गया। मंडी समिति द्वारा संचालित राजीव गॉधी कृषक साथी योजना के तहत कृषि कार्य करते समय हुई दुर्घटनाओं में सात मृतकों के आश्रितों को 6 लाख 50 हजार रूपये की सहायता राशि के चैक प्रदान किये इसके अलावा महात्मा ज्योतिबाफुले श्रमिक कल्याण योजना के तहत मंडी प्रांगण में कार्यरत अनुज्ञापत्रधारी 16 पल्लेदारों की पुत्रियों की शादी के लिये 8 लाख रूपये और 7 पल्लेदारों के पुत्र-पुत्रियों की कक्षा 10 व 12 में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर 21 हजार 500 रूपये के चैक प्रदान किये गये। -------

Created On :   29 Sept 2020 3:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story