- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऑनलाइन सुनवाई की हाईकोर्ट में नए...
ऑनलाइन सुनवाई की हाईकोर्ट में नए युग की हुई शुरूआत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बुधवार 15 अप्रैल का दिन हाईकोर्ट के इतिहास में सदा याद रखा जाएगा। जी हाँ, अर्जेन्ट मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यपीठ जबलपुर में पहली बार होने से एक नए युग की शुरूआत हुई है। सभी पैरोकारों ने न्यायदान की प्रक्रिया के नए युग की शुरूआत के लिए चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल को शुभकामनाएँ भी दीं। अब अगले सोमवार से अर्जेन्ट मामलों की ऑनलाइन सुनवाई करने की तैयारियाँ हाईकोर्ट में की जा रही हैं। दोपहर 12:06 से दोपहर 12:26 बजे तक ऑनलाइन चली सुनवाई में याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ, राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव, शासकीय अधिवक्ता राजेश्वर राव, केन्द्र सरकार की ओर से एएसजी जेके जैन और बीएमएचआरसी की ओर से अधिवक्ता विक्रम सिंह शामिल थे। सभी पैरोकार बाकायदा वकील की ड्रेस में थे। सुनवाई की तैयारियाँ सुबह 11:05 बजे से की गईं। सभी अधिवक्ताओं को एक-एक कर जोडऩे के बाद बीएमएचआरसी अस्पताल के मामले पर सुनवाई की गई, जो 20 मिनट तक चली।
सोमवार से सिंगल बैंच में भी होगी सुनवाई: बीएमएचआरसी मामले पर हुई सुनवाई के दौरान खुद चीफ जस्टिस ने इशारा किया कि अगले सोमवार से अर्जेन्ट मामलों की सुनवाई सिंगल बैंचों द्वारा की जा सकती है। इसके लिए बाकायदा इन्फ्रास्ट्रक्चर की तैयारियाँ की जा रही हैं।
वकीलों के लिए होंगे वीसी के पर्याप्त इंतजाम: चीफ जस्टिस श्री मित्तल ने यह भी कहा कि हाईकोर्ट में जजों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के इंतजाम तो हैं, लेकिन वकीलों के लिए भी उसके प्रबंध किए जाएँगे। इसके लिए सिल्वर जुबली हॉल, स्वर्ण जयंती भवन में दो-दो कम्प्यूटर लगाए जाएँगे।
Created On :   16 April 2020 2:53 PM IST