- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सितंबर में हो सकता है नया सत्र...
सितंबर में हो सकता है नया सत्र शुरु, जल्द जारी होगी यूजीसी की एडवाइजरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के कारण कई दिनों से विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद पड़े हैं। शिक्षकों, विद्यार्थियों और पालकों में चिंता बनी हुई है कि, लॉकडाउन खत्म होने के कितने दिन बाद कॉलेज खुलेंगे। क्या तब तक कोरोना पर नियंत्रण पाया जा चुका होगा। ऐसी कई शंकाओं के बीच विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों का सबको बेसब्री से इंतजार है। राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि, यूजीसी से निर्देश मिलने के बाद ही वह स्थानीय स्तर पर कोई फैसला लेगी।
परीक्षा और एकेडमिक कैलेंडर पर मंथन करने वाली यूजीसी की समिति ने सिफारिश की है कि, नया एकेडमिक सत्र सितंबर माह से शुरु किया जाना चाहिए। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. आर.सी. कुहड़ की अध्यक्षता वाली समिति ने विविध परिस्थितियों के मद्देनजर यह निर्णय लिया है, क्योंकि अभी तक सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के शेष बचे 29 पेपर नहीं लिए हैं। सीबीएसई ने घोषणा की है कि, स्थिति सामान्य होने पर वह पेपर लेगा। इसी तरह जून में जेईई मेन्स और नीट परीक्षा भी प्रस्तावित है।
इस सबके बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरु होगी। जो कम से कम दो माह चलेगी। अब तक देश में जुलाई से एकेडमिक सत्र शुरु होते थे, लेकिन कोरोना के कारण यह बड़ा बदलाव देखने मिल सकता है। हांलाकि, ये सिफारिशें अब तक लागू नहीं हुई हैं। यूजीसी सचिव रजनीश जैन ने परिपत्रक जारी कर साफ किया है कि, यूजीसी परीक्षा और एकेडमिक सेशन शुरु करने को लेकर अगले दो सप्ताह में एडवाइजरी जारी करेगा।
Created On :   27 April 2020 1:47 PM IST