- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- खड़िया में नई शॉवेल से बढ़ेगा कोयले...
खड़िया में नई शॉवेल से बढ़ेगा कोयले का उत्पादन
पिछले सिंगरौली (खडिय़ा)। एनसीएल के खडिय़ा क्षेत्र में एक नई शॉवेल सोमवार को राष्ट्र को समर्पित की गई। कंपनी के सीएमडी पीके सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि इस नई इलेक्ट्रिक रोप शॉवेल का शुभारंभ किया। इस अवसर निदेशक कार्मिक सुश्री शांतिलता साहू, निदेशक तकनीकी-संचालन गुणाधर पांड़ेय, निदेशक वित्त पीएसआरके शास्त्री तथा निदेशक तकनीकी-परियोजना एवं योजना पीएम प्रसाद बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
श्री सिन्हा ने कहा कि खडिय़ा क्षेत्र हमेशा से ही कोयला उत्पादन एवं प्रेषण में आधुनिक तकनीक से सुसज्जित भारी मशीनों के प्रयोग में आगे रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई शॉवेल के प्रयोग से क्षेत्र के कोयला उत्पादन कार्यों में और भी तेजी आएगी तथा क्षेत्र टीम खडिय़ा के टीम वर्क एवं सधी हुई श्रमशक्ति की बदौलत चालू वित्त वर्ष में लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन एवं प्रेषण करेगा। निदेशक तकनीकी-संचालन श्री पाण्डेय ने उम्मीद जताई कि नई शॉवेल खडिय़ा क्षेत्र में कोयला उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। समारोह के बाद सीएमडी श्री सिन्हा ने समीक्षा बैठक भी ली। पर्यावरण संरक्षण एवं संवद्र्धन के प्रति एनसीएल की प्रतिबद्धता को विशेष रूप से रेखांकित करते हुए उन्होंने बैठक में संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खडिय़ा क्षेत्र में निर्माणधीन कोल हैंडलिंग प्लांट के कार्य को त्वरित गति से पूरा कराएं, ताकि सडक़ मार्ग से कोयले के परिवहन पर कंपनी की निर्भरता कम की जा सके। 6 मिलियन टन क्षमता की इस निर्माणधीन सीएचपी का कार्य पूरा होने के बाद खडिय़ा सीएचपी की कुल वार्षिक क्षमता 10 मिलियन टन हो जाएगी। नई इलेक्ट्रिक शॉवेल की क्षमता 20 क्यूबिक मीटर है। इस शॉवेल के खडिय़ा क्षेत्र के एचईएमएम बेड़े में शामिल होने के बाद क्षेत्र के पास अब कुल 11 शॉवेल हो गई हैं। खडिय़ा के क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने शॉवेल उदघाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया,जबकि परियोजना अधिकारी सईद गौरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में एनसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि खडिय़ा क्षेत्र ने 4 फरवरी 18 तक 7.04 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में किए गए 4.91 मिलियन टन कोयला उत्पादन से लगभग 43 प्रतिशत अधिक है। क्षेत्र ने कोयला प्रेषण में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 6.88 मिलियन टन कोयला प्रेषण कर पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
Created On :   6 Feb 2018 1:43 PM IST