जिला पंचायत सदस्य के लिये दूसरे दिन भरा गया एक नामाकंन फार्म

A nomination form filled on the second day for district panchayat member
जिला पंचायत सदस्य के लिये दूसरे दिन भरा गया एक नामाकंन फार्म
पन्ना जिला पंचायत सदस्य के लिये दूसरे दिन भरा गया एक नामाकंन फार्म

डिजिटल डेस्क, पन्ना। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के  पदों पंच सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य के लिये नाम निर्देशन फार्म भरे जाने की कार्यवाही गत दिनांक ३० मई से शुरू हो गई है। पहले दिन जिला पंचायत सदस्य के लिये किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन फार्म जमा नही किया था आज दूसरे दिन ३१ मई को जिला पंचायत सदस्य के लिये नाम निर्देशन फार्म की शुरूआत हो गई है। जिला पंचायत पन्ना के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड क्रमांक ०३ ओबीसी मुक्त से प्रत्याशी ओंकार सिंह द्वारा नाम निर्देशन फार्म जिला कलेक्टर कार्यालय पहँुचकर रिटर्निग आफीसर जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन के समक्ष प्रस्तुत होकर दाखिल किया गया। नामाकंन दाखिले की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही राजनैतिक गतिविधियां तेज हो रही है चुनाव लडऩे के इच्छुक अभ्यर्थी नामाकंन आवेदन क्रय करने, नामाकंन के लिये जरूरी नोड्यूज फार्म प्राप्त करने के लिये तथा नामाकंन फार्म की तैयारियों में लगे हुये है। ग्रामीणी क्षेत्रों में चुनाव को लेकर चर्चाओ का बाजार जगह-जगह गर्म है आने वाले दिनों में नामाकंन दाखिले और तेजी आई है। पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिये नाम निर्देशन फार्म प्राप्त करने की कार्यवाही ०६ जून अपरान्ह ३बजे तक चलेगी। प्रथम चरण में शामिल पन्ना विकासखंड तथा अजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत मतदान २५ जून को तथा द्वितीय चरण अंतर्गत मतदान गुनौर, पवई, शाहनगर विकासखंड अंतर्गत ०१ जुलाई को संपन्न होगा। 
दो दिन में कुल २७ अभ्यार्थियों के नामाकंन हुये दाखिल 
पन्ना जिले में दिनांक ३० मई से प्रारंभ हुये नाम निर्देशन दाखिले तहत दो दिनों के दौरान कुल २७ अभ्यार्थियों के नाम निर्देशन फार्म दाखिल हुये। जिनमें पहले दिन दिनांक ३० मई को पवई जनपद अंतर्गत एक अभ्यर्थी द्वारा सरपंच पद के लिये नामाकंन दाखिल किया गया। वहीं आज दूसरे दिन सरपंच पद के लिये १६ नामाकंन दाखिल किये गये। जिनमें पवई ब्लॉक में ०१ शाहनगर ब्लॉक में ०९, अजयगढ़ ब्लॉक में ०३, शाहनगर ब्लॉक में ०३ नाम निर्देशन फार्म शामिल है। वहीं जनपद सदस्य के लिये ३१ मई को कुल ०५ नामाकंन जिनमें अजयगढ़ ब्लॉक में ०४ तथा शाहनगर ब्लॉक में ०१ नामाकंन दािखल हुआ है। वहीं पंच पद के लिये दूसरे दिन जिले में कुल ०४ नामाकंन दािखल जो कि सभी शाहनगर ब्लॉक अंतर्गत दाखिल हुये। जिला पंचायत सदस्य के लिये आज ३१ मई को ०१ नाम निर्देशन फार्म दाखिल हुआ है।
 

Created On :   1 Jun 2022 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story